लखनऊ। गोमतीनगर लखनऊ में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी का अभ्यास कर रहे जाने-माने चिकित्सक डॉ अजय कुमार चौधरी को मध्य कमान के सेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल बीएस नेगी की ओर से मध्य कमान के मेजर जनरल चिकित्सा मेजर जनरल डीएस भाकुनी ने सम्मानित किया। डॉ अजय कुमार चौधरी को सैनिकों एवं उनके परिवारों को कई वर्ष से नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श के लिए मध्य कमान के सेनाध्यक्ष का प्रशंसा पत्र एवं उत्कृष्ट सेवा प्रमाण पत्र भेंट किया गया। इस अवसर पर डॉ अजय कुमार चौधरी ने कहा कि यह सम्मान स्वयं के साथ-साथ चिकित्सा से जुड़े अन्य अभ्यासरत चिकित्सकों के लिए भारतीय सेना एवं उनके परिवारों को नि:शुल्क सेवा प्रदान करने के लिए प्रेरणादायी सिद्ध होगा।