नई दिल्ली। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के एक स्वायत्तशासी संस्थान सेंटर फार नैनो एंड साफ्ट मैटर साईंसेज के शोधकर्ताओं की टीम ने फेस मास्क के एक कप आकार की डिजाइन विकसित की है, जो बोलते समय मुंह के सामने के हिस्से में पर्याप्त स्थान का सृजन करने में सहायता करती है। बड़े स्तरपर इसके उत्पादन के लिए इसे बंगलुरु की गारमेंट कंपनी कामेलिया क्लोदिंग लिमिटेड को अंतरित कर दिया गया है। कंपनी की योजना प्रति दिन लगभग एक लाख मास्क का उत्पादन करने और भारत भर में विभिन्न वितरण चैनलों के माध्यम से इसे बेचने की है।