जम्मू। प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, जन-शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा एवं अंतरिक्ष विभाग में राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने चौथे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जम्मू में योग दिवस कार्यकलापों का नेतृत्व किया। जम्मू में क्षेत्रीय स्तर के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन हक्कू स्टेडियम में किया गया। डॉ जितेंद्र सिंह ने समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों का नेतृत्व किया और विभिन्न योगासनों और क्रियाओं का प्रदर्शन किया। योग कार्यक्रम में खिलाड़ियों, सुरक्षाकर्मियों, एनसीसी कैडेट और स्थानीय नागरिकों ने भी बढ़चढ़कर भाग लिया।