स्वतंत्र आवाज़
word map
स्वास्थ्य
आयुष व स्वास्थ्य मंत्रालय में समझौता

आयुष व स्वास्थ्य मंत्रालय में समझौता

नई दिल्ली। आयुष मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने तपेदिक मुक्त भारत पहल में तेजी लाने के लिए नीति, योजना एवं कार्यक्रम कार्यांवयन के स्तरपर कई क्षेत्रों पर काम करने संबंधित एक समझौता किया है। आयुष मंत्रालय की अवसंरचना और संस्थागत नेटवर्क के माध्यम से तपेदिक के उपचार की सेवाओं को आपस में जोड़ना इन दोनों मंत्रालयों के बीच समझौते का लक्ष्य है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन, राज्यमंत्री अश्विनी चौबे और आयुष राज्यमंत्री श्रीपद येसो नाईक की उपस्थिति में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में सचिव प्रीति सूदन और आयुष मंत्रालय में सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।