2019-01-25 11:47:00
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिला नई दिल्ली में नेताजी सुभाष चंद्र बोस संग्रहालय का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर नेताजी और स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ीं अनेक फोटोग्राफी और वस्तुओं को देखा। उन्होंने नेताजी की तलवार को बड़े ध्यान से देखा और उनकी यादों में खो गए। याद-ए-जलियां बाग़ का विवरण सुनकर प्रधानमंत्री उस समय शून्य में पहुंच गए और स्वतंत्रता संग्राम के कर्णधारों को प्रणाम किया। देखिए यह वीडियो।|-----पीआईबी