2019-01-29 12:04:49
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में छात्रों, अध्यापकों और अभिभावकों के साथ परीक्षा पे चर्चा की। इस बार इस कार्यक्रम में देश और विदेशों में रहने वाले भारतीय छात्रों ने भी हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को लघु भारत का रूप बताया। उन्होंने कहा कि यह भारत के भविष्य का प्रतीक है। उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की कि अभिभावक और अध्यापक दोनों ही इस कार्यक्रम का हिस्सा हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि अभिभावकों को कभी भी अपने बच्चों से अपने अधूरे सपनों को पूरा करने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए, हर बच्चे की अपनी क्षमता और शक्ति होती है और हर बच्चे के सकारात्मक पहलू को समझना जरूरी है। प्रधानमंत्री ने अभिभावकों के तनाव और अभिभावकों के दबाव को लेकर अनेक सवालों के जवाब दिए। देखिए वीडियो।|-----पीआईबी