स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 27 February 2020 04:33:42 PM
श्रीनगर। बालाकोट एयर स्ट्राइक की पहली वर्षगांठ पर वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने श्रीनगर एयर बेस से पांच लड़ाकू विमानों के अभियान में उड़ान भरी। उनके साथ 26 और 27 फरवरी 2019 को बालाकोट एयर स्ट्राइक में हिस्सा लेने वाले हवाई बेड़े के वायुकर्मी भी थे। वायुसेना प्रमुख ने 51 स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफीसर के ग्रुप कैप्टन कामरान नजरीन के साथ मिग-21 टाइप 69 में उड़ान भरी। इस उड़ान में मिग-21, दो मिराज-2000 और दो सुखोई-30 एमकेआई ने हिस्सा लिया।
एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने इस अवसर पर कहा कि भारतीय वायुसेना राष्ट्र को अपने मजबूत इरादों और संकल्प के प्रति आश्वस्त करती है, राष्ट्र की एकता और सम्प्रभुता की रक्षा करने के संबंध में अपने कर्तव्यों को पूरा करने के लिए भारतीय वायुसेना अन्य रक्षाबलों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। गौरतलब है कि 26 फरवरी 2019 एक अहम दिन था, जब भारतीय वायुसेना के पुरुष और महिला कर्मियों ने अपनी अभियान क्षमता और तैयारी का परिचय दिया था। इस दिन भारतीय वायुसेना ने सफलतापूर्वक और अत्यंत चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अपने लक्ष्य को हासिल किया था। भारतीय वायुसेना अपने बहादुर हवाई जांबाजों की भावना, दृढ़ता और बलिदान को नमन करता है।