पहलगाम। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहाकि इसका दर्द हर भारतीय को है, इस दुःख को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता और मैं अपने इन सभी परिवारों और देश को विश्वास दिलाता हूंकि बेगुनाह मासूम लोगों को मारने वाले इन आतंकवादियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा।