स्वतंत्र आवाज़
word map

एफईएमबीओएसए का अध्यक्ष बना भूटान

चुनाव प्रबंधन संस्थाओं का एक सक्रिय क्षेत्रीय सहयोग संगठन

सीईसी सुशील चंद्रा से भूटान के राजदूत ने लोगो स्वीकार किया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 12 August 2021 12:27:23 PM

eci hands over chairmanship to bhutan in meeting virtually hosted from thimphu

नई दिल्ली। भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त और एफईएमबीओएसए के चेयरमैन सुशील चंद्रा ने चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और एसी पांडे के साथ वर्ष 2021 केलिए फोरम ऑफ इलेक्शन मैनेजमेंट बॉडीज ऑफ साउथ एशिया (एफईएमबीओएसए) की 11वीं वार्षिक बैठक का शुभारंभ किया। वर्चुअल माध्यम से बैठक की मेजबानी भूटान के चुनाव आयोग ने की, जिसमें भारत, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल और श्रीलंका से प्रतिनिधिमंडलों ने भाग लिया। एफईएमबीओएसए के निवर्तमान अध्यक्ष के रूपमें सीईसी सुशील चंद्रा ने वर्चुअल रूपमें एफईएमबीओएसए की अध्यक्षता भूटान के मुख्य चुनाव आयुक्त एचई डैशो सोनम तोपगे को हस्तांतरित कर दी है। भूटान के चुनाव आयुक्त की तरफ से भारत में भूटान के राजदूत एचई मेजर जनरल वेत्सप नामग्येल ने एफईएमबीओएसए 2021-22 के नए अध्यक्ष की भूमिका संभालते हुए भूटान के चुनाव आयोग केलिए सुशील चंद्रा से एफईएमबीओएसए लोगो स्वीकार किया। बैठक की विषयवस्तु ‘चुनावों में तकनीक का उपयोग’ थी।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने इस अवसर पर कहा कि एफईएमबीओएसए लोकतांत्रिक विश्व के एक काफी बड़े हिस्से का प्रतिनिधित्व करता है और चुनाव प्रबंधन संस्थाओं का एक सक्रिय क्षेत्रीय सहयोग संगठन है। उन्होंने कहा कि सुनहरे मोतियों से युक्त इसका लोगो पारदर्शिता, निष्पक्षता, लोकतंत्र और सहयोग के शाश्वत मूल्यों का समर्थन करता है। सुशील चंद्रा ने नवंबर-2020 में बिहार में और कोविड महामारी के दौर में मार्च व अप्रैल 2021 में असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल एवं पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव कराने के भारत के अनुभव साझा किए। सुशील चंद्रा ने कहा कि तकनीकी विकास और चुनाव प्रबंधन पर उसका प्रभाव हम सभी केलिए खासा महत्वपूर्ण है, चुनाव को ज्यादा भागीदारीपूर्ण, सुगम और पारदर्शी बनाने केलिए तकनीक का काफी उपयोग हुआ है। सुशील चंद्रा ने कहा कि प्रौद्योगिकी के तीव्र विकास के साथ तालमेल करते हुए ईसीआई ने कई प्रक्रियाओं का डिजिटलीकरण किया है। उन्होंने कहा कि कोविडकाल में व्यक्ति से व्यक्ति का संपर्क न्यूनतम करने में सहायक होने के कारण तकनीक आधारित प्रक्रियाएं काफी अहम हो गई हैं।
सुशील चंद्रा ने कहा कि ईसीआई अपने उद्देश्यों के तहत फोरम की गतिविधियों को बढ़ावा देने में एफईएमबीओएसए सदस्य ईएमबी के साथ अपने संवाद को बढ़ाने और सदस्यों के साथ सहयोग में कौशल व क्षमता विकास के प्रयासों को साझा करके साथी ईएमबी के सशक्तिकरण के लिए तत्पर है। ईसीआई महासचिव उमेश सिन्हा ने 24 जनवरी 2020 को नई दिल्ली में हुई एफईएमबीओएसए की 10वीं बैठक में स्वीकृत कार्ययोजना-2020 के तहत जनवरी 2020-जुलाई 2021 की अवधि केलिए ईसीआई की अध्यक्षता की अवधि के दौरान एफईएमबीओएसए के सदस्यों की गतिविधियों पर प्रबंधन रिपोर्ट प्रस्तुत की। फोरम के अध्यक्ष के दायित्व को स्वीकार करते हुए भूटान के सीईसी एचई डैशो सोनम तोपगे ने भूटान के चुनाव आयोग में भरोसा और विश्वास बहाल करने केलिए प्रतिनिधिमंडलों का आभार प्रकट किया। उन्होंने एफईएमबीओएसए सदस्यों को भरोसा दिलाया कि सार्क देशों के चुनाव प्रबंधन संस्थानों के बीच संपर्क बढ़ाने केलिए एफईएमबीओएसए के उद्देश्यों को प्रोत्साहन देने, एकदूसरे से सीखने और मुक्त व निष्पक्ष चुनाव की दिशा में चुनाव प्रबंधन संस्थानों की क्षमताओं को बढ़ाने में सहयोग अनुभव साझा करने केलिए अत्यंत समर्पण के साथ काम करेंगे।
एफईएमबीओएसए सदस्यों ने कोरोना महामारी के दौरान अध्यक्ष का कार्यकाल दो साल तक बढ़ाने केलिए सर्वसम्मति से थिम्पू संकल्प को स्वीकार किया था। संकल्प दस्तावेज में एफईएमबीओएसए के सदस्यों के क्षमता विकास में ईसीआई और आईआईआईडीईएम के सराहनीय प्रयासों का उल्लेख किया गया है। आईआईआईडीईएम और ईसीआई परस्पर सहयोग और समर्थन के साथ सदस्य देशों की जरूरतों केलिए कार्यक्रमों का आयोजन जारी रखेंगे। समापन भाषण में सुशील चंद्रा ने एफईएमबीओएसए के उद्देश्यों और मिशन की ईसीआई की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि एफईएमबीओएसए पारस्परिक हितों के मामलों पर विचारों के आदान-प्रदान के एक अर्थपूर्ण मंच की पेशकश करता है। उन्होंने कहा कि इस क्रम में हम नई जानकारियां और सामने आनेवाली चुनौतियों के संभावित समाधान हासिल करके चुनावी प्रबंधन के क्षेत्र में अपने सबक और अनुभवों को साझा करना जारी रखेंगे। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]