स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 29 January 2013 07:36:00 AM
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने समाज में सकारात्मक परिवर्तन की शुरूआत करने और राष्ट्र निर्माण में अपना श्रेष्ठ योगदान देने के लिए एनसीसी कैडिटों का आह्वान किया। कल एनसीसी कैडिटों की रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने जरूरत के समय एनसीसी की प्रतिबद्धता और महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि एनसीसी एक अग्रणीय संगठन है, जो युवाओं में श्रेष्ठ मूल्यों और ऊंचे आदर्शों का समावेश करता है तथा जीवन के सभी क्षेत्रों में श्रेष्ठता प्राप्त करने के लिए प्रचुर अवसर उपलब्ध कराकर उन्हें महान राष्ट्र के योग्य नागरिक बनाता है। इससे पूर्व प्रधानमंत्री ने गैरीसन परेड ग्राउंड में एनसीसी कैडिटों के 17 दस्तों और एक घुड़सवार दस्ते की शानदार परेड की सलामी ली।
मार्च पास्ट के बाद एनसीसी के तीनों अंगों से चुने गए कैडिटों ने प्रतिभा कौशल का प्रदर्शन किया। घोड़ों पर सवार कैडिट प्रधानमंत्री के सामने से राष्ट्रीय, सेवा और एनसीसी के झंडे लेकर एकता और अखंडता के प्रतीक रूप में सरपट दौड़कर गुजरे। एडवांस लाईट हेलीकॉप्टरों और एम-आई 17 हेलीकॉप्टरों से भी कैडिटों में रोमांचक और साहसिक प्रदर्शन करके दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। इसके बाद प्रदर्शित पांच झांकियों में सेना, वायु सेना, नौसेना, खेल, साहसिक और पर्यावरण, सामाजिक एवं सामुदायिक गतिविधियों में भी एनसीसी कैडिटों की विविध गतिविधियों का भी भव्य प्रदर्शन किया गया।
हजारों युवा कैडिटों ने ‘हम होंगे कामयाब’ और ‘सारे जहां से अच्छा’ की मधुर धुनों पर सुंदर पीटी मार्च किया। प्रधानमंत्री ने विभिन्न श्रेणियों में साधारण स्तर से उत्कृष्ट स्तर प्राप्त करने वाले कैडिटों को सम्मानित किया। प्रधानमंत्री के बैनर से चैम्पियन महाराष्ट्र निदेशालय को सम्मानित किया गया। रैली में रक्षा मंत्री एके एंटनी, रक्षा राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह, रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा और तीनों सेनाओं के प्रमुखों सहित अनेक अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।