स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 20 February 2013 08:17:39 AM
हरिद्वार। प्रजातंत्र की रक्षा करने का कार्य मीडिया व न्यायपालिका करता है, न्यायपालिका व मीडिया जितना निष्पक्ष व स्वतंत्र होंगे, उतना ही लोकतंत्र भी सुरक्षित होगा। यह बात मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने प्रेस क्लब हरिद्वार के रजत जयंती समारोह में कही। टाउन हाल हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडिया, जो भी समाचार दिखाये उसकी पुष्टि अवश्य कर ले। अपुष्ट समाचार के अनेक खतरे हैं, मीडिया आलोचक अवश्य रहे, परंतु ईमानदारी व निष्ठा के साथ। मुख्यमंत्री ने राज्य निर्माण में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करते हुए कहा कि हमें इसका सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह राज्य हमें आंदोलन के पश्चात मिला है और हम सभी को मिलजुलकर राज्य के विकास के लिए कार्य करना चाहिए।
इससे पूर्व पंडित मदन मोहन मालवीय के 151वें जन्म दिवस के अवसर पर ऋषिकुल चौक पर स्थापित उनकी मूर्ति का अनावरण भी मुख्यमंत्री ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गंगा हमारा जीवन है, यह हमारी भावना का विषय है, हमारे प्रदेश में गंगा अविरल व प्रदूषण रहित है, सभ्यता-संस्कृति के महत्व को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि सभ्यता व संस्कृति को सरकार नहीं स्थापित कर सकती, बल्कि इसे गुरू, माता-पिता व समाज स्थापित किया जाता है।
मुख्यमंत्री ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली विभूतियों को भी सम्मानित किया। इनमें उमा दत्त शर्मा, महेश चंद्र शर्मा, सुनील कुमार जोशी, राजीव मालवी, ओमप्रकाश शर्मा, दिनेश भट्ट, पंडित नरेश दत्त शर्मा और नरेंद्र जोशी है। इस अवसर पर जेसी जैन, अमरीष कुमार, डॉ विष्णु दत्त राकेश, सुबोध उनियाल, सतपाल ब्रह्मचारी, संजय पालीवाल, मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा की पत्नी आदि उपस्थित थे।