स्वतंत्र आवाज़
word map

'नई पीढ़ी को अपनी परंपरा से जुड़ना चाहिए'

'मीडिया में कंटेंट और विश्वसनीयता का बाज़ारीकरण'

हिंदू कालेज दिल्ली में अभिरंग संस्था का कार्यक्रम

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 19 August 2018 11:33:48 AM

journalist and writer anurag chaturvedi

नई दिल्ली। पत्रकार और लेखक अनुराग चतुर्वेदी ने हिंदू कालेज की हिंदी नाट्य संस्था 'अभिरंग' के 'संस्कृति और मीडिया' विषय पर नए सत्र के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा है कि संस्कृति में मनुष्य जीवन से जुड़े सभी विषय भोजन, भवन, भाषा, भूषा, धर्म, सभ्यता और कलाएं समाहित हैं, जबकि मीडिया जनसमूह तक सूचना, शिक्षा और मनोरंजन पहुंचाने का माध्यम है। उन्होंने मुंबई में उन दिनों नाटक और रंगमंच पर सक्रिय तीन व्यक्तित्वों धर्मवीर भारती, विजय तेंदुलकर और सत्यदेव दुबे के कृतित्व पर बोलते हुए सिद्ध किया कि नई पीढ़ी को अपनी परम्परा से जुड़ना चाहिए। उन्होंने धर्मवीर भारती के नाटक 'अंधा युग' और विजय तेंदुलकर के नाटक 'घासीराम कोतवाल' और 'कमला' की चर्चा की। उन्होंने धर्मयुग से जुड़े सांस्कृतिक पत्रकारिता के अनुभव सुनाए और मीडिया में सांस्कृतिक पक्ष के अवमूल्यन को चिंताजनक बताया।
अनुराग चतुर्वेदी ने अभिरंग के 'संस्कृति और मीडिया' विषय पर मीडिया पर बोलते हुए कहा कि जब पत्रकार ही सत्ता के गाजेबाजे में शामिल हो जाएगा तो वह सच कैसे लिखेगा? उन्होंने कहा कि भारतीय मीडिया में सच प्रकट करने की कमजोरी के कारण ही अब समाज पत्रकारों पर पूरी तरह विश्वास नहीं करता है। उन्होंने कहा कि आज मीडिया में सच्ची न्यूज़ तो केवल क्रिकेट का स्कोर ही है। अनुराग चतुर्वेदी ने विद्यार्थियों के साथ संवाद किया, जिसमें उन्होंने कहा कि मीडिया जनसमूह तक सूचना, शिक्षा और मनोरंजन पहुंचाने का माध्यम है। उन्होंने अख़बार की विश्वसनीयता खत्म होने को अख़बार के संपादक के ह्रास से जोड़ा और कहा कि अख़बार का नेतृत्व अब प्रबंधन के हाथ में आ गया है।
अनुराग चतुर्वेदी ने अज्ञेय और धर्मवीर भारती का उदाहरण देते हुए बताया कि यह वह समय था, जब मीडिया में लेखक ही सम्पादक होते थे, मगर आज पत्रकारिता में ‌कंटेंट और विश्वसनीयता कम उसका बाज़ारीकरण ज्यादा दिखाई देता है। अभिरंग के परामर्शदाता डॉ पल्लव ने संस्था की गतिविधियों और उपलब्धियों पर चर्चा की। उन्होंने नए सत्र के पदाधिकारियों की घोषणा की और इस सत्र से जुड़े नए विद्यार्थियों का स्वागत किया। इस सत्र के लिए विनीत कांडपाल संयोजक, राहुल सह संयोजक, काजल साहू कोषाध्यक्ष और विकास मौर्या सचिव के रूपमें कार्य करेंगे। समारोह की संयोजक छात्रा काजल साहू ने अतिथि परिचय दिया। हिंदू कॉलेज क‌े हिंदी विभाग की अध्यक्ष डॉ रचना सिंह ने अनुराग चतुर्वेदी को पुस्तकें भेंटकर उनका अभिनंदन किया। समारोह में बीए तथा एमए के विद्यार्थियों के साथ अभिरंग से जुड़े पुराने विद्यार्थी भी मौजूद थे। अभिरंग के संयोजक विनीत कांडपाल ने आभार प्रदर्शित किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]