स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 14 January 2019 04:22:24 PM
पोर्ट ब्लेयर। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण दो दिवसीय दौरे पर अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर पहुंचीं, जहां उनकी अगवानी आईएनएस उत्क्रोष पर अंडमान एवं निकोबार कमान के कमांडर इन चीफ वाइस एडमिरल बिमल वर्मा ने की। रक्षामंत्री का अंडमान एवं निकोबार कमान का यह दूसरा दौरा है। उन्होंने यहां परिचालन से जुड़ी तैयारियों के साथ-साथ कमान की दूरस्थ इकाइयों के ढांचागत विकास से जुड़े कार्यों की समीक्षा की। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने ग्रेट निकोबार द्वीप में कैम्पबेल खाड़ी से कुछ दूरी पर कमान के सभी रक्षाबलों के सहभागिता वाले परिचालन अभ्यास को देखा और सराहना की। निर्मला सीतारमण ने सैनिकों के साथ विभिन्न विषयों पर बातचीत की। उन्होंने ब्रिचगंज मिलिट्री स्टेशन पर मैरेड एकोमोडेशन प्रोजेक्ट के दूसरे चरण का उद्घाटन भी किया, जिसमें एएनसी के सैनिकों के लिए 868 आवासीय इकाइयां होंगी।