स्वतंत्र आवाज़
word map

आदिवासी कलाकारों की उपराष्‍ट्रपति से भेंट

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

आदिवासी कलाकार-aboriginal artists

नई दिल्ली। इस वर्ष की गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाले झांकियों के कलाकारों और आदिवासी अतिथियों ने उप राष्‍ट्रपति मोहम्‍मद हामिद अंसारी से भेंट की। उन्‍होंने उपराष्‍ट्रपति भवन के प्रांगण में भारत के विभिन्‍न भागों के लोक नृत्‍यों का शानदार प्रदर्शन किया। उपराष्‍ट्रपति ने इन कलाकारों से विचारों का आदान-प्रदान किया और उनके मनोबल को प्रोत्‍साहित किया। इस अवसर पर विभिन्‍न राज्‍यों के कलाकारों ने अपने-अपने विशेष नृत्‍य प्रस्तुत किये। महाराष्‍ट्र के कलाकारों ने लावणी नृत्‍य, जम्‍मू-कश्‍मीर के कलाकारों ने भांड लोक नृत्‍य, मध्‍यप्रदेश के कलाकारों ने भागोडिया नृत्‍य, ओडिशा के कलाकारों ने ओडिशी नृत्‍य, असम के कलाकारों ने ज्ञयान-बयान नृत्‍य और त्रिपुरा के कलाकारों ने लेबांग बूमानी नृत्‍य प्रस्‍तुत किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]