स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। केंद्रीय सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय का केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) जनवरी, 2011 से हर महीने ग्रामीण, शहरी और संयुक्त क्षेत्रों के लिए अखिल भारतीय स्तर पर और राज्य/संघ शासित प्रदेशों के लिए अलग-अलग उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) जारी करता है। इसमें आधार है-2010=100, ग्रामीण, शहरी और संयुक्त क्षेत्रों के लिए सामान्य सूचकांक क्रमश: 115.4, 113.5 और 114.6 हैं।
अखिल भारतीय सामान्य सीपीआई (संयुक्त) पर आधारित अस्थायी वार्षिक मुद्रा दर अंक-दर-अंक आधार पर फरवरी, 2012 के लिए 8.83 प्रतिशत है, जबकि जनवरी, 2012 महीने के लिए 7.65 प्रतिशत (अंतिम) थी। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए फरवरी, 2012 के लिए तदनुरूप अस्थायी मुद्रास्फीति की दरें क्रमश: 8.36 प्रतिशत और 9.45 प्रतिशत हैं। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लिए जनवरी, 2012 के लिए मुद्रास्फीति की दरें (अंतिम) क्रमश: 7.28 प्रतिशत और 8.25 प्रतिशत हैं। राज्य, संघ शासित प्रदेश-वार समूह स्तरीय अस्थायी सूचकांक मंत्रालय की वेबसाइट www.mospi.gov.in पर उपलब्ध हैं। एनएसएसओ का क्षेत्रीय संचालन विभाग, चुने हुए शहरों से और डाक विभाग चुने हुए गांवों से मूल्य संबंधी आंकड़े एकत्रित करते हैं। नेशनल इंफोरमेटिक्स सेंटर वेब पोर्टल के जरिए प्राप्त मूल्य संबंधी आंकड़ों का रख-रखाव करता है।