स्वतंत्र आवाज़
word map

ग़रीब परिवारों को माइक्रो इंश्योरेंस की पालिसी

बाल विकास मंत्री रामगोविंद चौधरी ने किया शुभारंभ

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

रामगोविंद चौधरी-ramgovind chaudhary

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास और पुष्टाहार मंत्री राम गोविंद चौधरी ने सूक्ष्म बीमा योजना और भारतीय जीवन बीमा निगम की ग़रीब परिवारों को माइक्रो इंश्योरेंस की पालिसी देकर कम से कम प्रीमियम में सुरक्षा प्रदान करने और उनकी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अधिकृत विनायक ग्रामोद्योग संस्थान के दो दिवसीय शिविर का दीप प्रज्जवलित करके शुभारंभ किया। इस अवसर पर राम गोविंद चौधरी ने सामाजिक उत्तरदायित्वों पर अपने भावना प्रधान विचार प्रकट करते हुए कहा कि ग़रीब की सेवा ही भगवान की सेवा है, निशुःल्क स्वास्थ्य शिविर, ग़रीब बच्चों, पुरूषों एवं महिलाओं में बीमारियों का तत्काल निराकरण करते हैं।
राम गोविंद चौधरी ने इस शिविर में ग़रीब लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण सरकारी डाक्टरों से कराए जाने की सराहना करते हुए कहा कि सपा सरकार की पहली प्राथमिकता है, कि ग़रीब जनता को अच्छी शिक्षा व अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिलें। रामगोविंद चौधरी ने युग जागरण के संपादक अनिल त्रिपाठी की उन्हें इस तरह के कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए प्रशंसा की और कहा कि इस तरह के शिविरों में पत्रकारों की भूमिका और उनका योगदान सराहनीय कार्य है। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवाद का उदय समाचार पत्र के ब्यूरो प्रमुख प्रभात त्रिपाठी ने की। उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि समाजवादी सरकार की पहली प्राथमिकता बच्चों को अच्छी शिक्षा और अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं देना है, अगर हमारे प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति सुदृढ़ हो जाएगी और शिक्षक भी समय से स्कूल आएंगे, पढ़ाएंगे तो बच्चों का भविष्य उज्जवल ही होगा। वरिष्ठ पत्रकार रज़ा रिज़वी ने शिविर संबंधी जानकारी को पूरे विस्तार से रखा और अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वच्छ खान-पान पर जोर दिया।
मान्यवर कांशीराम आवासीय योजना पारा फेस-1 लखनऊ में स्थित कम्युनिटी सेंटर में विनायक ग्रामोद्योग सेवा संस्थान ने यह शिविर आयोजित किया था। यहां रहने वाली ग़रीब महिलाएं और बच्चे, प्रदेश के बाल विकास और पुष्टाहार मंत्री राम गोविंद चौधरी की अपने बीच आत्मीय उपस्थिति से बहुत उत्साहित और प्रेरित हुए। राम गोविंद चौधरी बड़ी देर तक इनके बीच में रहे, लगा कि शायद पहली बार कोई मंत्री इस प्रकार उनकी सुध लेने आया। शिविर में चिकित्सा अधीक्षक रानी लक्ष्मी बाई हॉस्पिटल राजाजीपुरम के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ बीके शुक्ला, जीवन बीमा निगम के मार्केटिंग मैनेजर पंकज सक्सेना, परियोजना अधिकारी डूडा ने भी अपने विचार रखे। शिविर में सूचना अधिकारी मधु तांबे, इटावा से प्रमोद त्रिपाठी, सोनू, पत्रकार शरत् पांडेय, सतीश प्रधान, अन्य कई जाने-माने लोग, भारी संख्या में ग़रीब, दलित, महिलाएं, बच्चे उपस्थित थे। संस्थान के सचिव शैलेंद्र श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]