स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। आर्यावर्त इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजूकेशन के प्रागंण में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के बीएड और बीपीएड के छात्र-छात्राओं ने धार्मिक, सामाजिक और पर्यावरण विषयों पर केंद्रित रंगोली, पेंटिंग, पुष्प सज्जा, मेहंदी और अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर कन्या, भ्रूण-हत्या, पृथ्वी बचाओ, वन-संरक्षण जैसे विषयों पर रंगोली के माध्यम से सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया। पुष्प सज्जा करके अपने विचारों की अभिव्यक्ति की कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में डा राखी खरबंदा, प्रो जीपी गुप्ता, डा अविनाश मिश्र, पशुपतिनाथ वर्मा, संतोष सिंह, श्वेता श्रीवास्तव थीं। निर्णायक मंडल ने आधुनिक परिप्रेक्ष्य में छात्रों की सृजनात्मक क्षमता की प्रशंसा की।