स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। भारत के राजपत्र में दो और कानून प्रकाशित किए गए हैं। राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल से सात जून 2012 को स्वीकृति मिलने के बाद जिन विधेयकों को आठ जून 2012 को भारत के राजपत्र में तद्नुरूपी कानून के तौर पर, असाधारण, भाग-दो, खंड-एक में प्रकाशित किया गया है, वे हैं-2012 के विधेयक संख्या 27 के तौर पर कॉपीराइट (संशोधन) विधेयक 2012 और 2012 के विधेयक संख्या 28 के तौर पर राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान (संशोधन) विधेयक 2012, भारत के राजपत्र में प्रकाशित आनंद विवाह (संशोधन) विधेयक-2012, 7 जून, 2012 को राष्ट्रपति की स्वीकृति प्राप्त करने के बाद अधिनियम बन गया है। इसे भारत के राजपत्र, असाधारण, भाग-II के अनुभाग–एक, में 8 जून 2012 को अधिनियम संख्या-29 के रूप में प्रकाशित किया गया है।