स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। भारत और फिनलैंड गणराज्य के बीच सामाजिक सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। भारत की ओर से इस समझौते पर भारत सरकार के समुद्र पारीय भारतीय मामलों के मंत्रालय में संयुक्त सचिव अतुल कुमार तिवारी ने और फिनलैंड की तरफ से वहां की भारत स्थित राजदूत तेरही हकाला ने हस्ताक्षर किए। समुद्र पारीय भारतीय मामलों के सचिव परवेज़ दीवान भी मौजूद थे। इस समझौते में दोनों देशों के बीच सहयोग और सामाजिक सुरक्षा बढ़ाने की व्यवस्था है। इस समझौते से भारतीय नागरिकों को फिनलैंड में पांच वर्षों तक अल्पावधि का संविदा मिलेगा और उन्हें फिनलैंड के कानूनों के तहत कोई राशि देनी नहीं पड़ेगी, बशर्ते कि वह भारत में सामाजिक सुरक्षा में अंशदान जारी रखें। फिनलैंड में रहने वाले और अपना रोज़गार चलाने वाले भारतीय, भारत आने पर भी अपनी सामाजिक सुरक्षा निधि को भारत स्थानांतरित कर सकेंगे। फिनलैंड में इस समय लगभग पांच हजार भारतीय काम करते हैं।