स्वतंत्र आवाज़
word map

ऐम्बी वैली सिटी से हवाई मार्ग शुरू

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

सहारा इंडिया ऐम्बी वैली सिटी हवाई अड्डा

मुंबई। उत्कृष्ठ जीवन शैली के लिए बेहतरीन निवास प्रस्तुत करने को निरंतर प्रयत्नशील सहारा इंडिया के ऐम्बी वैली सिटी के हवाई अड्डे से नियमित उड़ानों की आवाजाही शुरू हो गई है। इसी के साथ वायुमार्ग से मुंबई से ऐम्बी वैली सिटी का सफर अब मात्र 22 मिनट का रह गया है। ऐम्बी वैली सिटी देश के बेहतरीन और सुरक्षित हवाई अड्डों में से एक हो गया है। ऐम्बी वैली सिटी, आधुनिक भारत की प्रथम सुनियोजित हिल सिटी है जोकि हवाई सेवाएं देने वाला पहला गंतव्य स्थान बन गई है। नागरिक उडड्यन मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने सहारा इंडिया के चेयरमैन सुब्रत रॉय सहारा और ऐम्बी वैली सिटी के हेड सीमांतो रॉय की मौजूदगी में वैली के विशिष्ट हवाई अड्डे पर विमान सेवाओं का उद्घाटन किया।
ऐम्बी
वैली के हेड सीमांतो रॉय ने बताया कि मुम्बई और ऐम्बी वैली सिटी के मध्य प्रति सप्ताह 6 उड़ानों से शुरूआत कर अन्य शहरों को भी वायुमार्ग से जोड़ने की योजना है। पांच फरवरी 2010 से मुम्बई और ऐम्बी वैली सिटी के मध्य साप्ताहिक रूप से छः नियमित, नॉन-शेड्यूल्ड उड़ानें प्रारम्भ की जा रही हैं जिससे कि इस हिल सिटी तक आवागमन की त्वरित और सुगम सुविधाएं मिल सकें। तीन मुम्बई और एक दिल्ली की ओर कुल चार प्रारंभिक उड़ानों से इन सेवाओं का विधिवत उद्घाटन किया गया। इनमें से एक उड़ान से नागरिक उडड्यन मंत्री प्रफुल्ल पटेल, सुब्रत रॉय सहारा, सीमांतो रॉय, और हिल सिटी के कुछ निवासियों ने सफर तय किया। इस अवसर पर नागरिक उडड्यन मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने सुब्रत रॉय सहारा को बहुवांछित सेवाओं को प्रारम्भ करने के लिए बधाई दी। सुब्रत रॉय सहारा ने इस मौके पर कहा कि ऐम्बी वैली सिटी का विकास पूरे भारत में सर्वाधिक पसंदीदा स्थान बनाने के दृष्टिकोण से किया जा रहा है। अनेक लोगों का प्रथम आवास बनने वाला यह शहर इन सेवाओं से लाभान्वित होगा और ऐम्बी वैली के निवासियों और आगंतुकों को ‘सर्वोत्तम शहरी जीवन’ का अनुभव भी प्रदान करेगा।
ऐम्बी
वैली सिटी के हेड सीमांतो रॉय ने कहा कि ऐम्बी वैली के लिए यह एक महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि नियमित और विशिष्ट उड़ान सुविधाएं प्रदान करने वाला यह पहला प्राइवेट सिटी बन गया है। अब मुम्बई और उसके उपनगरों में रहने वाले लोग वास्तव में इस आधुनिक हिल सिटी में निवास करते हुए मुम्बई में कामकाज करने की उम्मीद कर सकते हैं। वे चाहते हैं कि यहां के नागरिक और आगंतुक इन सेवाओं को नियमित आवागमन हेतु उपयोग में लाएं। इन बातों का ध्यान रखते हुए इसका किराया भी वाजिब रखा गया है, शीघ्र ही ऐसी ही सुविधाएं पुणे के नागरिकों को भी उपलबध करवाई जाएंगी। उन्होंने आगे कहा कि आकर्षक किरायों वाली ये उड़ान सुविधाएं पूरे विश्व के उन सभी लोगों के लिए वरदान है जो एक शानदार घर पाने या फिर व्यवसायिक या आराम करने के ध्येय से ऐम्बी वैली सिटी आना चाहते हैं और साथ ही त्वरित आवागमन की सुविधा की अपेक्षा रखते हैं। अब वे मुम्बई से ऐम्बी वैली सिटी के लिए उड़ान भर सकते हैं, इसमें उनका सर्विस पार्टनर, एयर वन, उन्हें ऐम्बी वैली सिटी तक आसानी से पहुंचाने का पूरा प्रबंध करेगा।
सीमांतो
रॉय का कहना है ऐम्बी वैली सिटी तक की यात्रा का यह अनुभव बेहद सुखदायी होगा क्योंकि यात्री न केवल शानदार और आरामदायक वायुयान में उड़ान भरेंगे बल्कि वे मुम्बई और ऐम्बी वैली सिटी दोनों स्थानों पर तीव्रतम और विशिष्ट चेक-इन प्रक्रिया का लाभ भी पाएंगे, ऐम्बी वैली सिटी की अत्याकर्षक एयरपोर्ट लाउंज की शानो-शौकत का भी आनन्द उठा सकेंगे। ऐम्बी वैली सिटी मुम्बई और पुणे महानगरों के मध्य स्थित है। ये उड़ानें एक नए स्वर्णिम त्रिकोण यानी ‘गोल्डन ट्राएंगल’ की रचना कर रही हैं। चूंकि वायुमार्ग से आवागमन का समय बेहद कम है इसलिए सिटी अब आनन्द दायक रात्रिभोज करने, गोल्फ खेलने और व्यावसायिक सहयोगियों के साथ दोपहर के भोजन आदि के लिए भी बेहद आदर्श गंतव्य स्थान बन गई है। इन सेवाओं से अनेक लोगों में यह इच्छा होगी कि वे काम मुम्बई में करें पर रहें ऐम्बी वैली सिटी में।
ऐम्बी
वैली सिटी का विकास एक ‘इन्टीग्रेटेड हिल सिटी’ के रूप में 4,294 हेक्टेयर भूमि के विस्तार पर किया जा रहा है। इसे एक ऐसे विशिष्ट और स्वयं में पूर्ण नगर के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है जहां विद्यालय, अस्पताल, स्वपोषित सुविधाएं शॉपिंग सुविधाएं और मनोरंजन स्थल होंगे। इनके अतिरिक्त यहां सुनियोजित प्रोफेशनल सिक्योरिटी सिस्टम्स, आईटी और कम्युनिकेशन नेटवर्क, एक आधुनिक और बेहतरीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, सॉलिड वेस्ट और सीवरेज ट्रीटमेंट सिस्टम्स और नेटवर्क आदि स्थापित किये गये हैं। ऐम्बी वैली सिटी मुम्बई से 120 किलोमीटर, पुणे से 90 किलोमीटर और लोनावाला से 25 किमी दूर मुम्बई-पुणे एक्सप्रेसवे पर स्थित है। उच्च गुणवत्ता का जीवनयापन विलासपूर्ण और विशाल घर, उच्चकोटि की मनोरंजन और अवकाश सुविधाएं, विशिष्टता, समाज में ऊंचा स्थान, विस्तृत विकसित और सुसंचालित बुनियादी और सामाजिक ढांचे एवं सहयोग, ऐम्बी वैली सिटी के आकर्षण हैं। इसकी संकल्पना और संरचना आधुनिक युग की विशाल और विस्तृत आवश्यकताओं के अनुकूल एक ‘एक्सक्लूसिव प्रीमियम गेटेड सिटी’ की विशिष्ट और अनूठी प्रस्तुति के रूप में की गई है। इसने नगरीय जीवनयापन को एक प्रकार से पुनः परिभाषित किया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]