स्वतंत्र आवाज़
word map

मोर वन में जन सूचना अभियान शुरू

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

कुशीनगर, (उप्र) ज़िले के रामकोला विकास खंड के मोर वन के बाबू छपरा खेल मैदान में पत्र-सूचना कार्यालय लखनऊ के 21 मार्च तक चलने वाले 'भारत निर्माण जन सूचना अभियान' की शुरुआत की गई। इसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में आए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राम नरेश यादव ने दीप प्रज्वलित करके किया। राम नरेश यादव ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार के 'भारत निर्माण जन सूचना अभियान' का उदेश्य सरकार के महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, समन्वित बाल विकास योजना, भारत निर्माण, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, सूचना का अधिकार, मिड डे मील, सर्व शिक्षा अभियान, अल्पसंख्यक कल्याण के लिए प्रधानमंत्री का 15 सूत्री कार्यक्रम जैसी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना है।

उन्होंने कहा कि भारत गांवों में बसता है और जब तक गांवों का विकास नहीं होगा, तब तक देश का विकास नहीं होगा। नेता, नीति और नीयत जब तक ठीक नहीं होगी तब तक हम सफल नहीं होंगे। केन्द्र सरकार के पैसे से किए गए विकास कार्यों को राज्य सरकारों का अपना कहना उचित नहीं है | पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि केन्द्र सरकार ने पंचायतों में महिलाओं को 50% आरक्षण देने का फैसला किया है। उन्होंने जन सूचना अभियान के तहत लोगों को जानकारी देने के उदेश्य से विभिन्न विभागों और सामाजिक संगठनों के लगाए गए अपने उत्पादों के स्टाल और प्रदर्शनी का निरीक्षण किया, साथ ही डीएवीपी संयोजित प्रदर्शनी 'भारत प्रगति की ओर' का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर अतिथि के रूप में शामिल हुए क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय लखनऊ के निदेशक अरिमर्दन सिंह, सूर्य कांत त्रिपाठी, गोरखपुर के सुधीर पाण्डेय और आजमगढ़ के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी राजीव चतुर्वेदी, क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी एसएएच रिज़वी, मीडिया अधिकारी डॉ नरसिंह राम और डॉ एमएस यादव के साथ समाजसेवी संजयपति त्रिपाठी और सुपरिचित होमियो चिकित्सक राम रतन बनर्जी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। 'जन सूचना अभियान' में महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार अधिनियम पर संजयपति त्रिपाठी ने अपने विचार लोगों के सामने रखे। साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन पर गोरखपुर के होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ राम रतन बैनर्जी ने कहा कि सरकारें जनता की सेवा के लिए होती हैं और उनको योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।

क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय के निदेशक अरिमर्दन सिंह ने कहा कि पंचायती राज को मजबूत कर इन योजनाओं के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। अभियान के नोडल अधिकारी कृपा शंकर यादव, उप निदेशक ने केन्द्रीय सड़क राज्य मंत्री आरपीएन सिंह का शुभकामना संदेश पढ़कर सुनाया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की गोरखपुर, आजमगढ़ की इकाइयों ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की और गीत एवं नाटक प्रभाग के कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इनमें जादू, लोकगीत, भारत निर्माण गीत आदि प्रमुख थे। मोरवन में आयोजित अभियान के प्रथम चरण में सुबह क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय ने विद्यार्थियों की एक पद-यात्रा निकाली। कार्यक्रम के अंत में उप निदेशक सूर्यकांत त्रिपाठी ने धन्यवाद प्रकाश किया। मंच का संचालन डॉ एमएस यादव ने किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]