स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
इलाहाबाद। एसटीएफ की स्थानीय फील्ड इकाई ने छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर की स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षाओं का प्रश्न पत्र लीक करने वाले गिरोह का अनावरण कर इस धन्धे में संलिप्त पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। ये हैं- महेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र छोटेलाल निवासी 1401/1 दरिया बाग थाना अतरसुइया जनपद इलाहाबाद। अजीत सिंह पुत्र हरीसिंह निवासी 140 फतेहपुर बिछवा टैगोर टाउन थाना जार्जटाउन, इलाहाबाद। सुशील कुमार जायसवाल पुत्र चन्द्र प्रकाश निवासी 836/1 सोहबतिया बाग थाना जार्ज टाउन, इलाहाबाद। नन्द लाल तिवारी पुत्र गिरधर तिवारी निवासी सहिजना थाना व जनपद गढ़वा (झारखण्ड) हाल पता 337/249 फुलवरिया रोड थाना दारागंज जनपद इलाहाबाद। मोहम्मद कासिम पुत्र राशिद हुसैन निवासी 139 करेली गौसनगर, 1एफ/ए करेली थाना करेली जनपद इलाहाबाद।
एसटीएफ ने लखनऊ मुख्यालय पर बताया कि इनके पास से बीए द्वितीय वर्ष एजूकेशन द्वितीय प्रश्न पत्र के 2 सेट, बी कॉम तृतीय वर्ष (प्राइवेट परीक्षा) द्वितीय प्रश्न पत्र मनी एण्ड फाइनेन्शियल सिस्टम्स का एक सेट, एमकाम प्रथम वर्ष के द्वितीय प्रश्न पत्र बिजनेस एनवायर्नमेन्ट की हस्तलिखित प्रति, बजाज डिस्कवर मोटर साइकिल नंबर UP-70AU-4386, सुजुकी मैक्स मोटर साइकिल नंबर UP-70X-2137, सात मोबाइल फोन, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर की 15 उत्तर पुस्तिकायें और महेन्द्र प्रताप के नाम का प्रयाग महाविद्यालय हेता पट्टी का वरिष्ठ लिपिक का जाली परिचय पत्र बरामद किया गया है।
एसटीएफ के प्रवक्ता ने बताया कि सूचना प्राप्त हो रही थी कि छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर से संबंधित इलाहाबाद में होने वाली परीक्षाओं में व्यापक स्तर पर पैसे लेकर प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने एवं उत्तर पुस्तिकाओं में हल कर इन उत्तर पुस्तिकाओं को परीक्षा केन्द्रों में जमा कराने का रैकेट संचालित किया जा रहा है। इस संबंध में फील्ड इकाई, इलाहाबाद अभिसूचना एकत्र कर उनका सत्यापन कर रही थी कि बुधवार 21 अप्रैल को सूचना प्राप्त हुई कि परीक्षाओं के प्रश्न पत्र हल करने वाले व्यक्ति थाना जार्जटाउन क्षेत्रान्तर्गत मेजर डीआर रंजीत सिंह स्पोर्ट काम्पलेक्स में पीपल के पेड़ के नीचे समूह के रूप में सायं 3 बजे से 6 बजे तक की द्वितीय पाली में होने वाली परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों को उत्तर पुस्तिकाओं में हल कर रहे हैं जिन्हें परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थियों की ओर से कालेज में जमा कर दिया जायेगा। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए फील्ड इकाई इलाहाबाद की टीम ने मेजर डीआर रंजीत सिंह स्पोर्ट काम्पलेक्स में प्रश्न पत्रों को हल करते हुए इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
इनमें महेन्द्र प्रताप सिंह प्राइवेट रूप से ट्यूशन पढ़ाता है, अजीत सिंह वोडाफोन में नाम-पते के सत्यापन का कार्य करता है, सुशील कुमार जायसवाल की सीएमपी डिग्री कालेज के पड़ोस में सोहबतिया बाग में 'स्टूडेण्ट बुक सेन्टर' नामक दुकान है और नन्द लाल एवं मोहम्मद कासिम विधि के छात्र हैं। इस रैकेट से जुड़े अनेक नाम पूछताछ में प्रकाश में आये हैं जिनके विषय में विस्तृत पूछताछ जारी है। आरोपियों से बरामद प्रश्नपत्रों को छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर को भेज कर मिलान कराये जाने पर मूल प्रश्न पत्रों के समान पाये गये। इस संबंध में गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना जार्जटाउन पर उप्र सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों का प्रयोग (निवारण) अधिनियम-1998 एवं अन्य आपराधिक धाराओं के अन्तर्गत मुकद्मा पंजीकृत कराया गया है।