स्वतंत्र आवाज़
word map

वीवाईआरएल से जुड़ी संगीत सनसनी लिसा मिश्रा

संगीत मेरा जुनून है जिससे मुझे जो चाहा मिला है-लिसा मिश्रा

वीवाईआरएल भारत में गैर फ़िल्मी संगीत का एक अनूठा मंच

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 17 May 2019 04:58:50 PM

lisa mishra

मुंबई। शिकागो में कलाकार और एक ऑनलाइन सनसनी लिसा मिश्रा को अब गैर फिल्मी संगीत के लिए विशेष रूपसे वीवाईआरएल मूल के साथ हस्ताक्षरित किया गया है। वीवाईआरएल ओरिजिनल भारत में गैर फ़िल्मी संगीत को समर्पित एक अनूठा मंच है। वीवाईआरएल ने गैर फ़िल्मी कलाकारों के पोषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और आगामी गैर फ़िल्मी संगीत प्रतिभाओं के लिए लॉन्च पैड के रूपमें काम किया है। लिसा मिश्रा के फिल्म के रीफ़्रंट संस्करण से वीरे दी वेडिंग ने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर लाखों विचारों को पार करके एक बड़ी सफलता हासिल की है।
रिदम एंड ब्लूज़ और हिप हॉप की शैलियों में उनकी बहुमुखी प्रतिभा ने आखिरकार ग्रैमी में संगीत योगदान दिया है, जो चांसिंग द रैपर और एमी द्वारा नामांकित श्रृंखला ब्राउन गर्ल्स में एलबम कलरिंग बुक जीत गया। अपने चैनल पर 170,000 से अधिक ग्राहकों के कैप्टिव यूट्यूब दर्शकों के साथ लिसा मिश्रा ने अपनी मधुर और अनूठी शैली से सभी के दिलों में जगह बनाई है। लिसा मिश्रा का कहना है कि संगीत मेरा जुनून है जिससे मुझे जो चाहा मिला है। लिसा मिश्रा कहती है कि खुद गाना और गिटार बजाना सिखाने से लेकर अपनी फिरकी को पसंदीदा पटरियों पर रखने के लिए मैंने हमेशा कुछ नया करने की कोशिश की है।
लिसा मिश्रा कहती है कि फिल्मों के बाहर मैं जो संगीत करती हूं, उसके लिए वीवाईआरएल ओरिजिनल के साथ साइन करना निश्चित रूपसे मेरे सपनों को प्राप्त करने और संगीत उद्योग में खुद के लिए जगह बनाने की दिशा में मेरा पहला कदम है। लिसा मिश्रा की वीवाईआरएल से जुड़ने की घोषणा पर यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनीत ठक्कर, भारत और दक्षिण एशिया और ईएमआई रिकॉर्ड्स इंडिया ने कहा कि लिसा मिश्रा एक अत्यंत प्रतिभाशाली कलाकार है और हम रोमांचित हैं कि वह वीवाईआरएल परिवार का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि हमें उसकी रोमांचक संगीत यात्रा के अगले चरण का हिस्सा बनने की खुशी है, हमें विश्वास है कि यह एक लंबे और सफल रिश्ते की शुरुआत है। विनीत ठक्कर का कहना है कि गैर फिल्मी म्यूजिक स्पेस में बेहतरीन काम करने और कैटेगरी बनाने पर उनका ध्यान जारी रहेगा।
गौरतलब है कि वीवाईआरएल मूल ईएमआई म्यूजिक इंडिया की नवीनतम संगीत संपत्ति है जो स्वतंत्र गैर फिल्मी संगीत को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है। यह अनूठी संपत्ति एक बार फिर प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक मोहित सूरी के नेतृत्व में है, जो संगीत में अपनी उत्कृष्टता के लिए जाने जाते हैं। बताया गया है कि मोहित सूरी भविष्य में निर्मित होने वाले प्रत्येक संगीत ट्रैक के हर पहलू पर क्यूरेट करेंगे। इसमें संगीतकारों, गीतकारों से लेकर गायकों तक और उनमें से प्रत्येक से निर्देशक ने सफलतापूर्वक काम लिया है। दावा है कि इसकी ध्वनि भी समकालीन बॉलीवुड संगीत के साथ महान उत्पादन मूल्यों के अनुरूप होगी, भले ही फिल्म का कैनवस न हो। बताया गया है कि वीवाईआरएल ओरिजिनल के तहत ट्रैक भारत में हर स्ट्रीमिंग सेवा के साथ-साथ ग्लोबली लॉन्च किए जाएंगे और आज के लोकप्रिय बॉलीवुड गीतों के बीच बैठकर संगीत प्रेमी को सहज सुनने का अनुभव देंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]