स्वतंत्र आवाज़
word map

सीबीसीआईडी में स्मार्ट मैनेजमेंट सिस्टम लागू

पीडीएफ फोर्मेट में वर्ष 1990 से अबतक की सभी विवेचनाएं

यूपी के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने किया उद्घाटन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 25 May 2019 01:11:13 PM

smart management system implemented in cbcid

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने अपराध शाखा अपराध अनुसंधान विभाग गोमतीनगर लखनऊ के सभागार में स्मार्ट मैनेजमेंट सिस्टम का उद्घाटन किया। उन्होंने यहां पर अपराध शाखा के अभिलेखों के डिजिटलीकरण से संबंधित साफ्टवेयर स्मार्ट मैनेजमेंट सिस्टम तथा सीबीसीआईडी के रिकार्ड रूम और सर्वर रूम का भी निरीक्षण किया। इस साफ्टवेयर में अपराध शाखा, अपराध अनुसंधान विभाग उत्तर प्रदेश की वर्ष 1990 से अबतक की विवेचनाओं से सम्बंधित सभी अभिलेखों का डिजिटाइजेशन किया गया है, जो पीडीएफ फोर्मेट में उपलब्ध है।
स्मार्ट मैनेजमेंट सिस्टम साफ्टवेयर के माध्यम से सीबीसीआईडी मुख्यालय इसके सभी खंडों आगरा, बरेली, सीआईएस, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, महिला सहायता प्रकोष्ठ, प्रयागराज एवं वाराणसी में प्रचलित विवेचनाओं की गुणवत्ता में और अधिक सुधार हेतु उनकी ऑनलाइन मॉनीटरिंग भी कर सकेगा। पुलिस महानिदेशक ने सीबीसीआईडी की इस उपलब्धि के लिए वीरेंद्र कुमार पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी के प्रयासों की सराहना की तथा जांच एजेसिंयों के अधिकारियों को इसी प्रकार की कार्ययोजना को प्रचलित किए जाने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर आदित्य मिश्र अपर पुलिस महानिदेशक अपराध शाखा अपराध अनुसंधान विभाग और सतीश कुमार माथुर, चंद्र प्रकाश अपर पुलिस महानिदेशक कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग, रेणुका मिश्र अपर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, विजय कुमार मौर्य अपर पुलिस महानिदेशक लॉजिस्टिक, डॉ अंजू गुप्ता अपर पुलिस महानिदेशक वूमन पावर लाइन 1090, ब्रजभूषण अपर पुलिस महानिदेशक सतर्कता अधिष्ठान, राजीव कृष्ण अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन, आशुतोष पांडेय अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं, विनोद कुमार सिंह अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी, डीके ठाकुर अपर पुलिस महानिदेशक यूपी-100 तथा अपराध शाखा अपराध अनुसंधान विभाग में नियुक्त पुलिस उपमहानिरीक्षक, राजपत्रित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]