स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 30 May 2019 01:57:30 PM
माउंट आबू (राजस्थान)। राजस्थान के माउंट आबू में दक्षिणी कमान बाल ग्रीष्मकालीन साहसिक शिविर 2019 का आयोजन किया जा रहा है। आठ दिन का यह ग्रीष्मकालीन साहसिक शिविर 27 मई से शुरु हुआ था जो 3 जून 2019 तक चलेगा। शिविर का आयोजन युद्ध एक्स डिवीजन के 8 मद्रास बटालियन के तत्वावधान में कराया जा रहा है। शिविर में भाग लेने वाले बच्चों को उनमें साहसिक कार्यों के प्रति उत्साह पैदा करने और उनके व्यक्तित्व विकास का मौका मिलेगा। भारतीय सेना की दक्षिणी कमान से लगभग 125 बच्चे इस शिविर में भाग ले रहे हैं। बच्चे शिविर में ट्रैकिंग, गुफा में रहना, नौकायान, विभिन्न खेल और प्रतियोगिताओं समेत तरह-तरह के इनडोर और आउटडोर गतिविधियों में भाग ले रहे हैं।
ग्रीष्मकालीन साहसिक शिविर में बच्चों को अपने स्वभाव को विस्तार देने, नए दोस्त बनाने, नई और विविध रूचियों को विकसित करने और यादगार लम्हें सृजित करने का मौका मिल रहा है। शिविर का प्रयोजन बच्चों को नए शौक विकसित करने और उन्हें अपनाने, जिम्मेदारियां उठाने, लक्ष्य तय करने और उन्हें हासिल करने के लिए प्रेरित करता है। इसके लिए योग एवं ध्यान तकनीक से परिचय करना, सुरक्षा से जुड़े विषयों पर जानकारी देना और सामाजिक मर्यादा बढ़ाने जैसी विविध गतिविधियां कराई जा रही हैं। भारतीय सेना माउंट आबू में बच्चों की गर्मी की छुट्टियों के दौरान हर साल शिविर का आयोजन कराती है, जिसमें बच्चों को कुछ नया सीखने और साहसिक कार्य करने के लिए एक मंच उपलब्ध कराया जाता है।