स्वतंत्र आवाज़
word map

'सियाचिन वारियर्स का दृढ़ संकल्प सराहनीय'

रक्षामंत्री की युद्ध क्षेत्र सियाचिन ग्‍लेशियर की पहली यात्रा

सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 4 June 2019 02:27:26 PM

first visit of the defense minister's war zone siachen glacier

सियाचिन। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन ग्‍लेशियर की अपनी पहली यात्रा की। उन्होंने मातृभूमि की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर सैनिकों की याद में बनाए गए सियाचिन युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। राजनाथ सिंह थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के साथ थोई हवाई क्षेत्र पहुंचे, जहां उत्तरी कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने सियाचिन ग्लेशियर का हवाई सर्वेक्षण किया, ताकि दुर्जेय और बर्फ से जमे इस मोर्चे से परिचित हो सकें। वे सियाचिन ग्‍लेशियर की एक अग्रिम चौकी पर उतरे।
सियाचिन बेस कैंप पर सैनिकों के साथ बातचीत में उन्‍होंने कहा कि उन्हें सियाचिन में सेवारत सभी सैन्‍यकर्मियों पर गर्व है, जो अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें उनके माता-पिता पर भी गर्व है, जिन्होंने अपने बच्चों को सशस्त्र बलों में शामिल कराकर देश की सेवा करने के लिए भेजा है और वे उन्‍हें व्यक्तिगत रूपसे धन्यवाद पत्र भी भेजेंगे। रक्षामंत्री ने देश की सीमाओं और देशवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिकूल मौसम और जोखिम भरे इलाकों में सभी सियाचिन वारियर्स के दृढ़ संकल्प और प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने दुनिया के सबसे दुर्गम स्थान में से एक में सेवा करते हुए अपनी ड्यूटी को सर्वोच्‍च मानने के लिए राष्ट्र की ओर से उनके प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। रक्षामंत्री ने सैनिकों को विश्‍वास दिलाया कि सरकार सियाचिन ग्लेशियर में उत्‍कृष्‍ट कामकाज के लिए सभी परिचालन और प्रशासनिक आवश्यकताओं के बारे में पूरी तरह परिचित है। उन्‍होंने बहादुर सियाचिन वारियर्स की आवश्यकताओं को प्राथमिकता से पूरा करने का आश्वासन दिया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]