स्वतंत्र आवाज़
word map

'हिमाचल लोक कला की अज्ञात कृतियां' प्रदर्शनी

स्वतंत्र प्रभार संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री ने किया उद्घाटन

दिल्ली के राष्ट्रीय संग्रहालय में 31 जुलाई तक कला प्रदर्शनी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 8 June 2019 01:47:54 PM

prahalad singh patel visiting after inaugurating the exhibition

नई दिल्ली। भारत सरकार में स्वतंत्र प्रभार संस्कृति और पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने दिल्ली के राष्ट्रीय संग्रहालय में 'हिमाचल लोक कला की अज्ञात कृतियां' नाम से एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और कहा कि लोक कला और लोक संस्कृति किसी भी समाज के अस्तित्व के अभिन्न अंग होते हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में उनका मंत्रालय इनके संरक्षण और संवर्धन के लिए कड़े प्रयास करेगा। यह प्रदर्शनी नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय संग्रहालय और गुरुग्राम में होम ऑफ फोक आर्ट यानी आदिवासी, लोक और उपेक्षित कला संग्रहालय ने संयुक्‍त रूपसे आयोजित की है।
लोक कला प्रदर्शनी में 240 से भी अधिक कलाकृतियां प्रदर्शित की जा रही हैं, इनमें से 230 कलाकृतियां गुरुग्राम होम ऑफ फोक आर्ट के केसी आर्यन के व्यक्तिगत जीवनकाल संग्रह से संबंधित हैं। प्रदर्शनी गुरुग्राम होम ऑफ फोक आर्ट के निदेशक बीएन आर्यन द्वारा अधिकृत रूपसे संचालित की जा रही है। प्रदर्शनी सोमवार और राष्‍ट्रीय अवकाश दिवस को छोड़कर आम जनता के लिए प्रात: 10 बजे से शाम 6 बजे तक (मंगलवार से शुक्रवार) और प्रात: 10 बजे से रात 8 बजे तक (शनिवार एवं रविवार) खुली रहेगी। प्रदर्शनी 31 जुलाई 2019 तक रहेगी। इस अवसर पर आईसीसीआर के महानिदेशक अखिलेश मिश्रा, आदिवासी लोक कला गृह गुरुग्राम के निदेशक बीएन आर्यन और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]