स्वतंत्र आवाज़
word map

'व्यापारिक गतिविधियों में व्यापक विकास हुआ'

कोच्चि की रिफ्ट कंपनी डिजिटल बिज़नेस में टक्कर को तैयार

मुंबई में 'रिफ्ट फैशन मॉल' की वेबसाइट व मोबाइल एप लॉंच

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 10 June 2019 02:22:04 PM

anil vijay, roy p antony, dr. ajeet jain, capt. hari kumar at lunching of riift app

मुंबई। देश-विदेश में व्यापारिक गतिविधियों में बड़े ही व्यापक स्तरपर विकास हुआ है, आज क्रेता और विक्रेता ऑनलाइन माध्यमों से काफी जुड़े हुए हैं। उपभोक्ता हो या उत्पादनकर्ता डिजिटल बिज़नेस के जरिए रोज़ नए बदलाव से अपडेट हो रहे हैं, आज हर कोई नए फैशन, तकनीक या जरूरत की कोई भी वस्तु तुरंत ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करके प्राप्त कर सकता है। व्यापारजगत के लिए ऑनलाइन बिज़नेस विकल्प उपभोक्ताओं तक पहुंचने का बड़ा ही सरल माध्यम बन गया है, इससे वे उपभोक्ताओं तक अपनी वस्तुओं का प्रचार-प्रसार तो करते ही हैं एवं उनसे उन्हें फीडबैक यानी किसी उत्पाद पर प्रतिक्रिया या सुधार संबंधी सुझाव भी प्राप्त होते हैं, जो उनके उत्पादन और व्यापार को और भी सुदृढ़ बनाने में सहायक सिद्ध होते हैं।
व्यापारिक गतिविधियों में ऑनलाइन क्रय-विक्रय का तेजी से प्रभाव देखा जा सकता है। घर बैठे ही उपभोक्ताओं को उनकी पसंद की कोई भी वस्तु तुरंत मिल जाती है और जल्द ही ऑनलाइन भुगतान से विक्रेता को भी लाभ मिलता है। व्यापारिक कंपनियां भी समय के साथ बदल रही हैं और ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के जरिए अपने प्रोडक्ट की और अन्य प्रोडक्ट को वेबसाइट एवं मोबाइल एप के जरिए देश-विदेश तक पहुंचा रही हैं। कोच्चि की कंपनी रेडिकल इनोवेशन इन फैशन ट्रेंड यानी रिफ्ट भी अब नए दौर के साथ 'डिजिटल बिज़नेस' में टक्कर देने के लिए बड़े जोरशोर के साथ शामिल हो गई है। मुंबई के विलेपार्ले (ईस्ट) में होटल अतिथि में रिफ्ट फैशन मॉल लिमिटेड ने अपने 'रिफ्ट फैशन मॉल' की वेबसाइट और मोबाइल एप लॉंच किया। कार्यक्रम की शुरुआत लायंस क्लब के डिस्ट्रिक गवर्नर एमजेएफ़ लायन डॉ अजीत जैन ने दीप प्रज्वलित करके की। कार्यक्रम में कंपनी में बेस्ट परफॉमेंस के लिए हितेश वोझा और प्रवीण वोरा को बेस्ट परफॉर्मर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
रिफ्ट फैशन मॉल के बारे में कंपनी के डायरेक्टर्स ने बताया कि व्यापार कारोबार में तेजी से विकास हो रहा है और ज्यादातर शॉपिंग एप्स केवल बी टू सी यानि बिज़नेस कंपनी से कंज्यूमर तक प्रोडक्ट पहुंचाने का काम करते हैं, लेकिन हम बी टू सी के साथ-साथ बी टू बी यानि बिज़नेस से बिज़नेस ट्रेडिंग का भी काम कर रहे हैं, जिससे व्यापार को बुलंदियों तक पहुंचाया जा सके और उपभोक्ताओं को भी बेहतर सेवाएं प्रदान की जाएं। कार्यक्रम में कंपनी के डायरेक्टर ऑफ़ इवेंट एंड प्रमोशन रॉय पी अंटोनी, डायरेक्टर ऑफ़ ओवरसीज ऑपरेशन कैप्टन हरी कुमार, डायरेक्टर ऑफ़ मार्केटिंग सुरेश बाबू, मार्केटिंग हेड अनिल विजय, एक्सिकेटिव डायरेक्टर ऑफ़ आईटी अली सीपी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]