स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 11 June 2019 04:42:31 PM
नई दिल्ली। वीओ चिदम्बरनार पोर्ट ट्रस्ट तूतीकोरिन और केंद्रीय भंडार निगम यानी सीडब्ल्यूसी ने कारोबारी सुगमता के तहत पोत में इलेक्ट्रोनिक्स विधि से सील की गई कारखाने में निर्मित निर्यात सामग्री के निर्यात किए जाने वाले कंटेनरों के प्रत्यक्ष पोत प्रवेश की सुविधा के लिए एक समझौता किया है। समझौते के परिणामस्वरूप केंद्रीय भंडार निगम वार्षिक लीज किराया आधार पर 30 वर्ष के लिए पोत में सीधे प्रवेश सुविधा के संचालन और प्रबंधन के लिए फिशरीज कॉलेज तूतीकोरिन के सामने ट्रक पार्किंग टर्मिनल में 18,357 वर्ग मीटर क्षेत्र का इस्तेमाल करेगा। पोत में सीधे प्रवेश से कारखानों से कंटेनरों की सीधी आवाजाही संभव होगी और किसी कंटेनर फ्रेट स्टेशन में मध्यवर्ती आवाजाही की जरूरत नहीं होगी। इससे जहाजकर्मियों को 24X7 आधार पर कंटेनर टर्मिनल तक कारखाने से आने वाली सामग्रियों के सीधे प्रवेश की सुविधा मिलेगी।
फिलहाल कारखाने की सामग्रियों वाले कंटेनरों को तूतीकोरिन में 15 कंटेनर फ्रेट स्टेशनों और एक आईसीडी संचालित स्टेशन तक ले जाना होता है। सभी कंटेनर फ्रेट स्टेशन दिन में 10 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यदिवस में विस्तारित समय 8 बजे शाम तक संचालित होते हैं। केवल कॉंनकोर द्वारा संचालित एकमात्र कंटेनर फ्रेट स्टेशन 24X7 आधार पर सेवा प्रदान करता है। इस प्रकार ट्रक पार्किंग टर्मिनल में पोत द्वारा उपलब्ध कराई गई पोत में सीधे प्रवेश सुविधा से कारखाने की इलेक्ट्रोनिक विधि से सील की गई सामग्रियों वाले कंटेनरों का निर्यात के लिए शीघ्र और समय पर निपटारा हो सकेगा और लागत में कमी आएगी। वीओ चिदम्बरनार पोर्ट ट्रस्ट के चेयरमैन टीके रामचंद्रन और केंद्रीय भंडार निगम के प्रबंध निदेशक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए।