स्वतंत्र आवाज़
word map

हेलमेट को धारण करें और सुरक्षित चलें!

यातायात दुर्घटना में सर की चोटों से सर्वाधिक मृत्यु

डीजीपी ने हेलमेट जागरुकता रैली का नेतृत्व किया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 17 June 2019 01:47:39 PM

dgp led helmet awareness rally

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने हेलमेट के प्रति और ज्यादा जागरुकता पैदा करने हेतु पुलिस साइकिल रैली का नेतृत्व करते हुए सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करने को प्रेरित किया। उन्होंने विशेषकर दो पहिया वाहन चलाते समय लोगों को हेलमेट के प्रयोग के प्रति संवदेनशील और जागरुक होने को कहा। हेलमेट जागरुकता रैली लखनऊ में 1090 चौराहे से प्रारम्भ होकर लोहिया पार्क, अम्बेडकर उद्यान चौराहा, ताज होटल के सामने से वापस 1090 चौराहा होते हुए गोल्फ क्लब, बंदरिया बाग चौराहा, आरडीएसओ चौराहा तथा हजरतगंज चौराहा होते हुए लगभग 9 किलोमीटर दूरी तयकर लालबाग में समाप्त हुई। ज्ञातव्य है कि यूपी पुलिस जनसाधारण की सुरक्षा के लिए इस प्रकार के जागरुक कार्यक्रम आयोजित करती रहती है।
पुलिस महानिदेशक ने लालबाग पहुंचने के उपरांत शहर के थानाध्यक्षों को चाय पिलाई और उनसे अनौपचारिक वार्तालाप किया। गौरतलब है कि जनसाधारण में हेलमेट की उपयोगिता के प्रति लापरवाही देखी जा रही है। दो पहिया वाहनों की दुर्घटनाओं में देखा गया है कि ज्यातर मौतें सर की चोट के कारण हुई हैं, यही नहीं दो पहिया वाहनों पर बैठा पूरा का पूरा परिवार दर्दनाक मृत्यु को प्राप्त हुआ है। यद्यपि यातायात नियमों में हेलमेट की उपेक्षा पर पुलिस चालान जैसी जरूरी कार्रवाई भी कर रही है, लेकिन हेलमेट की आवश्यकता का उपहास ही उड़ाया जाता रहा है। दो पहिया वाहन पर हेलमेट या चार पहिया मोटरगाड़ी में सीटबेल्ट यातायात में एक सुरक्षा का पक्ष है, जिसकी किसी भी हद तक उपेक्षा नहीं होनी चाहिए, इसीलिए हेलमेट साइकिल रैली आयोजित की गई। इस जागरुकता रैली में जनमानस ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। साइकिल रैली में अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ, अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्ष शामिल थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]