स्वतंत्र आवाज़
word map

उत्तराखंड डाक विभाग ने राहत कोष में दिए 12 लाख

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 29 March 2013 12:47:50 PM

vijay bahuguna

देहरादून। मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा से उत्तराखंड परिमंडल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल एमएस रामानुजन ने गुरूवार को भेंट कर उत्तराखंड डाक विभाग की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 12 लाख 43 हजार 787 रुपए की धनराशि का उन्हें चेक सौंपा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा पीड़ितो की सहायता के लिए उत्तराखंड डाक विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का मानवीय सहायता का प्रयास सराहनीय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डाक विभाग देश के ग्रामीण क्षेत्रों तक अपनी सेवाएं दे रहा है, लोगों का डाक विभाग पर सदैव भरोसा रहा है।
इस अवसर पर रामानुजन ने बताया कि प्रदेश में लगभग 3 हजार पोस्ट आफिस हैं, डाक विभाग प्रदेश के सुदूरवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों तक अपनी सेवाएं दे रहा है। आम आदमी का जुड़ाव पोस्ट आफिस से है। उन्होंने प्रदेश में सामाजिक कल्याण एवं मनरेगा आदि से संबंधित भुगतान पोस्ट आफिस से किए जाने का मुख्यमंत्री से अनुरोध किया। उनके साथ निदेशक डाक सेवाएं संजय सिंह भी थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]