स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 03 April 2013 04:07:30 AM
हरिद्वार, देहरादून। मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने लंडौरा के रंगमहल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए क्षेत्र के विकास संबंधी अनेक घोषणाएं कीं, इनमें आमखेड़ी के धार पर पुल का निर्माण, खानपुर विधानसभा में वर्तमान व आगामी वित्तीय वर्ष में 10-10 राजकीय नलकूप की स्थापना, गोवर्धनपुर में मंडी स्थल का निर्माण, मिलापपुर, मोहनपुर, ढंडैरा के जल प्लावन प्रभावित क्षेत्र की जल निकासी हेतु सीवर व्यवस्था, ग्राम रोड़ा कल्याणपुर स्थित खाई पर उपरगामी सड़क निर्माण, लंडौरा में पालिटेक्निक निर्माण, लक्सर राजकीय डिग्री कालेज हेतु भूमि चयन, रोड़ा कल्याणपुर में जल प्लावन ग्रस्त क्षेत्र का विकास इत्यादि प्रमुख है।
विजय बहुगुणा ने कहा कि सरकार ने अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जाति, जनजाति, महिलाओं एवं कृषकों के लिए बजट में विशेष प्रावधान किया है। राज्य को पर्यटन, ऊर्जा, जड़ी-बूटी के क्षेत्र में विकास के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि अभी ही केंद्र सरकार ने प्रदेश के विकास हेतु 82 करोड़ रुपए मिले हैं तथा ऋषिकेश में 35 करोड़ के झूलापुल का शिलान्यास किया गया है। वन विकास निगम के अध्यक्ष कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री का अभिनंदन कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर विधायक नरेंद्र नगर सुबोध उनियाल व पिरान कलियर के विधायक फुरकान अहमद ने भी विचार व्यक्त किए। लोक गायक महिपाल सिंह ने अभिनंदन गीत गया। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता संजय पालीवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौधरी आदि उपस्थित थे।