स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 05 April 2013 07:04:41 AM
लंदन। भारत की केंद्रीय संस्कृति मंत्री चंद्रेश कुमारी कटोच ने 2 अप्रैल को लंदन के इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ किंग्स कॉलेज में टैगोर सेंटर फॉर ग्लोबल थॉट का उद्घाटन किया। चंद्रेश कुमारी कटोच, लंदन की तीन दिवसीय यात्रा पर थीं। गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर की 150वीं जयंती समारोह के भाग के रूप में स्थापित यह केंद्र टैगोर संबंधी अकादमिक बौद्धिकता और दर्शन को विश्व स्तर पर बढ़ावा देगा।
इसकी अवधारणा में कला के उदातभाव का अध्ययन तथा टैगोर के कार्यों के विभिन्न पहलुओं और इससे संबद्ध कार्यक्रमों को समर्थन देना शामिल है, साथ ही गुरूदेव रविंद्रनाथ टैगोर ने जिस प्रकार भारतीय जनमानस की बौद्धिक क्षमता को प्रभावित किया, वह भी इसके माध्यम से दर्शाया जाएगा। टैगोर सेंटर को सुविधा प्रदान करने के लिए भारतीय संस्कृति मंत्रालय ने मजबूत प्रशासकीय रूपरेखा तैयार की है, जिसमें केंद्रीय संस्कृति सचिव की अध्यक्षता वाली नई दिल्ली स्थित संचालन समिति और लंदन स्थित कार्यांवयन और निगरानी समिति शामिल है।
इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ किंग्स कॉलेज लंदन के साथ समझौते पर हस्ताक्षर कर, साझेदारी में टैगोर सेंटर की स्थापना की गई है। गुरूदेव टैगोर की साहित्यिक और सांस्कृतिक विरासत को संवर्धन देने के अलावा यह केंद्र वैश्विक अर्थों और भारतीय विचारों को बढ़ावा देगा। इसके अलावा संगीत, कला और फिल्मों में गुरूदेव टैगोर के साहित्यिक और कलात्मक कार्यों पर अनुसंधान को भी बढ़ावा देगा, साथ ही भारतीय विचारों के वैश्विक बौद्धिक इतिहास पर काम करने वाले छात्रों की भी इससे मदद की जाएगी।