स्वतंत्र आवाज़
word map

मेरठ एसटीएफ ने पचास हज़ार का इनामी पकड़ा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 06 April 2013 11:14:43 AM

मेरठ, उप्र। एसटीएफ मेरठ ने उत्तर प्रदेश के मोस्ट वांटेड 50 हजार रुपए के कुख्यात इनामी अपराधी अरविंद उर्फ भोलू को मेरठ में गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अरविंद उर्फ भोलू पुत्र राजेंद्र, काजीपुरा थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद का निवासी है। एसटीएफ से पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई के क्रम में अनंत देव, अपर पुलिस अधीक्षक एवं राजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक अनित कुमार की फील्ड इकाई द्वारा मिर्ची गैंग के मुखिया अरविंद उर्फ भोलू को अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्रांतर्गत ग्राम रसूलपुर में एसओजी अलीगढ़ एवं थाना टप्पल पुलिस से मुठभेड़ में पकड़ा जाना बताया गया है।
एसटीएफ का कहना है कि अरविंद भोलू पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, एवं अलीगढ़ में लूटपाट एवं भाड़े पर हत्या की घटनाओं को अंजाम दे रहा था और आतंक का पर्याय बन चुका था। उसकी गिरफ्तारी हेतु अभिसूचना संकलन का कार्य किया जा रहा था। अभिसूचना पर 31 मार्च 2013 को जनपद अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्रांतर्गत ग्राम रसूलपुर में एसओजी अलीगढ़ एवं थाना टप्पल पुलिस से दबिश के दौरान मिर्ची गैंग की मुठभेड़ हो गई। गैंग लीडर अरविंद उर्फ भोलू एवं अखिलेश व उसके अन्य साथियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, पुलिस की आत्मरक्षार्थ फायरिंग में अखिलेश के पैर एवं अरविंद उर्फ भोलू के पेट में गोली लगी, अखिलेश को मौके पर ही अलीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जबकि अरविंद उर्फ भोलू घायल अवस्था में भागने में सफल हो गया था।
एसटीएफ का कहना है कि अरविंद उर्फ भोलू जगदंबा हॉस्पिटल, हापुड़ रोड, मेरठ में प्रिंस नाम से भर्ती होकर अपना उपचार करवा रहा था। एसटीएफ टीम ने दो अप्रैल 2013 को जानकारी प्राप्त होने पर जगदंबा हॉस्पिटल की घेराबंदी कर अरविंद उर्फ भोलू को रात्रि में गिरफ्तार कर लिया। वह कई गंभीर अभियोगों में वांछित चल रहा था। उसके विरुद्ध थाना कविनगर गाजियाबाद, थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ, थाना टप्पल जनपद अलीगढ़, पिलखुवा, मोदीनगर, गढ़मुक्तेश्वर, मुरादनगर में विभिन्न अपराध के मामले हैं। उसको थाना मेडिकल जनपद मेरठ में दाखिल किया गया है और वहीं नया मामला पंजीकृत किया गया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]