स्वतंत्र आवाज़
word map

जीबीपी कृषि विश्वविद्यालय में भर्तियां

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 09 April 2013 08:25:32 AM

देहरादून। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में अगले दो माह में 254 रिक्त पदों पर भर्ती हो जाएगी। चतुर्थ श्रेणी, तृतीय श्रेणी कर्मचारियों और प्राध्यापकों के आवासों के लिए 2 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। विश्वविद्यालय फार्म के 8 किलोमीटर मार्ग को दुरुस्त किया जाएगा। ये जानकारी पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलपति सुभाष कुमार ने इस संबंध में आयोजित बैठक एक बैठक में दी। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय में कर्मचारी वर्ग के 68 पदों की भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण है और 186 प्रोफेसर के पदों के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण कर लिया गया है।
भारत सरकार की पीयर रिव्यू टीम ने भी इन पदों को भरने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में डींस, प्रोफेसर, विभागाध्यक्ष और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के आवास 50-55 वर्ष पुराने हैं। इनके जीर्णोद्धार के लिए 2 करोड़ रुपए आंतरिक स्रोत से स्वीकृत किए गए हैं। इनमें चतुर्थ श्रेणी के 109 आवास, तृतीय श्रेणी के 30 आवास, सहायक प्राध्यापक के 25 आवास और प्राध्यापकों के 6 आवासों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसके अलावा एनेक्सी-1, एनेक्सी-2 और तराई भवन का भी जीर्णोद्धार किया जा रहा है। सुभाष कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय भवनों के जीर्णोद्धार हेतु 10 करोड़ रुपए का आगणन शासन को भेजा गया है। नए भवन, छात्रावास निर्माण के लिए विशेष योजनागत सहायता एसपीए से मांग की जा रही है। विश्वविद्यालय फार्म के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि 8 किलोमीटर मार्ग खराब स्थिति में है। सड़क के दूसरी ओर 20 फीट जगह को चिन्हित करने के निर्देश भी निदेशक प्रशासन को दिए गए हैं, साथ ही अनाधिकृत कब्जे को भी हटाने को कहा गया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]