स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 09 April 2013 08:28:46 AM
देहरादून। उत्तराखंड विधान सभा भवन में परिवहन मंत्री सुरेंद्र राकेश की अध्यक्षता में चारधाम यात्रा 2013 की परिवहन व्यवस्था के संबंध में बैठक हुई, जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। प्रदेश की 9 परिवहन कंपनियों से बनी संयुक्त रोटेशन यातायात व्यवस्था समिति में उपलब्ध 1361 बसों में से 40 प्रतिशत बसें चारधाम यात्रा हेतु आरक्षित करने, ग्रीन कार्ड जारी करने के लिए प्रवेशद्वार नारसन तथा ऋषिकेश, हरिद्वार, कोटद्वार में शिविर लगाने, चारधाम के लिए 40 अतिरिक्त निगम की बस लगाने, वाहनों की यात्रिक जांच के लिए यात्रा रूटों में आवश्यक अत्याधुनिक उपकरणों की व्यवस्था कराने, रूद्रप्रयाग,कर्णप्रयाग तथा केदारनाथ मार्ग में वाहन चैकिंग हेतु प्रवर्तन दलों का गठन करने, भद्रकाली, तपोवन, कुठालगेट तथा डामटा अस्थाई चैक पोस्टों में पर्याप्त सिपाही व्यवस्था करने, कंट्रोल रूप स्थापना प्रमुख निर्णय हैं।
परिवहन मंत्री सुरेंद्र राकेश ने सचिव परिवहन को निर्देश दिए कि 20 व 25 अप्रैल के मध्य आयुक्त गढ़वाल मंडल एवं यात्रा संगठन के साथ शीघ्र बैठक आयोजित की जाए, ताकि परिवहन एवं यात्रा से जुड़े अन्य विभागों में यात्रा के दौरान पर्याप्त तालमेल बना रहे। चारधाम यात्रा में रोटेशन व्यवस्था पूर्व की तरह बहाल रखने के संबंध में यातायात व्यवस्था समिति में सम्मिलित परिवहन की बड़ी कंपनियों जीएमओयू तथा टीजीएमयू के साथ बैठक बुलाने के निर्देश सचिव परिवहन को दिए। उन्होंने यात्रियों को यातायात की बेहतर सुविधा मुहैया करने के लिए 4 बसें उत्तराखंड परिवहन निगम की लगाने के भी निर्देश दिए।
चारधाम यात्रा को सुरक्षित एवं निरापद बनाने के लिए टैक्सी/मैक्सी कैब तथा ठेका बस व अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों को ग्रीन कार्ड जारी करने में पारदर्शिता तथा सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अन्य राज्यों के परिवहन विभागों को भी आवश्यक जानकारी से अवगत कराने के निर्देश दिए, ताकि वाहन के संबंध में विस्तृत जानकारी चालक के पास पूर्व से उपलब्ध हो, चैक पोस्टों में वाहनों का भौतिक निरीक्षण करने, यात्रियों के पंजीकरण तथा सूची चैक पोस्टों में रखने, ग्रीन कार्ड में अंकित चालक की जांच, फर्स्टएड बाक्स की उपलब्धता, आपातकालीन दरवाजे की क्रियाशीलता, ओवरलोडिंग, गमन-पत्र की जांच का सघन निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए गए। वाहनों की यांत्रिक जांच के लिए स्टाफ की व्यवस्था प्रदेश के अन्य जनपदों के आरआई एवं एआरआई से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
चारधाम यात्रा की निगरानी के लिए दिनेश कुमार पठोई संभागीय परिवहन अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया है। इसके अतिरिक्त यात्रा रूट में पड़ने वाले स्थानों टिहरी, उत्तरकाशी, पौड़ी, कोटद्वार, रूद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग में तैनात सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों को सहायक नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया है। यात्रा मार्गों पर संचालित वाहनों की मरम्मत के लिए टाटा, मारूति, आइसर, महिंद्रा कंपनियों की अधिकृत अस्थाई वर्कशाप यात्रा मार्गों में स्थापित करने के लिए उनसे संपर्क करने के निर्देश दिए गए। हेमकुंड साहिब दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं को भार वाहनों में तीर्थ यात्री न ढोए जाने के संबंध में हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर आदि राज्य सरकारों से अनुरोध करने के निर्देश दिए गए। वाहन चालकों को रिफेसर कोर्स देने, ओवर लोडिंग, ओवर स्पीडिंग के संबंध में निर्देश दिए गए, चालक परिचालक के यूनीफार्म में रहने, प्राइवेट वाहनों के व्यवसाय के उपयोग पर अंकुश लगाने जैसे अनेक निर्देश दिए गए।
बैठक में अपर आयुक्त परिवहन/एमडी नितेश झा, अपर आयुक्त गढ़वाल विजय चंद्र कौशल, महाप्रबंधक परिवहन निगम विनोद सुमन एवं आशीष कुमार, आरटीओ सुधांशु गर्ग, आरटीओ मुख्यालय दिनेश चंद्र पठोई, एआरटीओ हरिद्वार सुधाकर चंदोला सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।