स्वतंत्र आवाज़
word map

चिकित्साधिकारी स्वास्‍थय विभाग की छवि सुधारें

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 10 April 2013 08:20:43 AM

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अहमद हसन ने कहा है कि प्रदेश की गरीब जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने वाले चिकित्सकों को पुरस्कृत किया जाएगा, लखनऊ शहर के सरकारी अस्पताल इसके उदाहरण हैं। परिणाम स्वरूप बलरामपुर अस्पताल, लोहिया अस्पताल तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में मरीजों की संख्या में दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय स्थित सभागार में प्रदेश भर से आए मुख्य चिकित्साधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि फर्जी आंकड़े प्रस्तुत करने वाले अधिकारियों को दंडित किया जाएगा, सभी मुख्य चिकित्साधिकारी अपने अधीनस्थ स्टाफ पर नियंत्रण रखें, जो अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में अक्षम होंगे, उन्हें हटाने में जरा भी देरी नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कुशल अधिकारियों की कमी नहीं है, उन्होंने कहा कि अरबन हेल्थ पोस्ट को क्रियाशील बनाकर शहरी गरीब जनता को समुचित चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए, सरकारी अस्पतालों में प्रसव का अनुपात बढ़ाया जाए। कार्यक्रम में राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल, प्रमुख सचिव स्वास्‍थय प्रवीर कुमार, मिशन निदेशक अमित घोष सहित विभाग के उच्च अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]