स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 10 April 2013 09:26:08 AM
देहरादून। वरिष्ठ नागरिक स्वाभिमान केंद्र कैंटोंमेंट बोर्ड देहरादून में एक कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम अनुग्रह संस्था व राष्ट्रीय सामाजिक रक्षा संस्थान, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार ने आयोजित किया, जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके सेवानिवृत देहरादून के वरिष्ठ नागरिकों का अभिनंदन एवं प्रमाण पत्र वितरण किये गये। देहरादून के 20 वरिष्ठ नागरिकों को कालागढ़ रोड स्थित ऐरा कंप्यूटर संस्थान में प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अथिति जिलाधिकारी देहरादून डॉ बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को उत्साह पूर्वक कंप्यूटर सीखने पर बधायी दी। उन्होंने वृद्धजनों के अकेलेपन व उदासी पर चिंता जतायी तथा अनुग्रह संस्था को सुझाव दिया कि सक्रिय वृद्धों के लिए अधिक कार्यक्रम चलाये जाएं, जिससे उनका एकाकी पल का सदुपयोग हो सके।
उन्होंने कहा कि स्वाभिमान केंद्र में वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के निवारण हेतु एक शिकायत पेटिका रखी जाए, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को जिला प्रशासन, पुलिस एवं संबंधित विभागों की समस्याएं सीधे जिलाधिकारी कार्यालय को प्रेषित की जाएं, ताकि वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं का निवारण हो सके।वरिष्ठ नागरिकों ने जोरदार तालियों से जिलाधिकारी देहरादून का अविवादन किया।
कार्यक्रम में लगभग 150 वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। धन्यवाद ज्ञापन में अरविंद द्विवेदी मुख्य अधिषासी अधिकारी कैंटोंमेंट बोर्ड देहरादून ने वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण हेतु कैंटोंमेंट बोर्ड की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि कैंटोमेंट बोर्ड हरपल वरिष्ठ नागरिको की सेवा में तत्पर रहेगा। अनुग्रह संस्था की अध्यक्षा डॉ आभा चौधरी ने उपस्थित सदस्यों एवं जिलाधिकारी देहरादून को अवगत कराया कि अनुग्रह संस्था भविष्य में भी भारत सरकार के सहयोग से इस प्रकार के कार्यक्रम सक्रिय वृद्वावस्था के लिए आयोजित करती रहेगी।