स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 12 April 2013 10:26:54 AM
नई दिल्ली। इलाहाबाद उच्च न्यायालय में 6 न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई हैं। राष्ट्रपति ने भारतीय संविधान की धारा 224 के उपखंड (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राकेश श्रीवास्तव, सूर्य प्रकाश केसरवानी, विपिन सिन्हा, करूणानंद बाजपेयी, मनोज कुमार गुप्ता और अंजनी कुमार मिश्रा को वरिष्ठता के आधार पर पदभार ग्रहण करने की तारीख से दो वर्षों के लिये इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश के पद पर नियुक्त किया है।
भारत के मुख्य न्यायाधीश से विचार-विमर्श तथा भारतीय संविधान की धारा 222 के उपखंड (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कोलकाता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश कंवलजीत सिंह अहलूवालिया का राजस्थान उच्च न्यायालय में स्थानांतरण किया है। इस संदर्भ में जारी की गई विज्ञप्ति में स्थानांतरित न्यायाधीश को राजस्थान उच्च न्यायालय में 25 अप्रैल, 2013 या उससे पहले पदभार संभालने का निर्देश दिया है।