स्वतंत्र आवाज़
word map

जनरल दंपत्‍ति ने की अंगदान की प्रतिज्ञा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 18 April 2013 08:29:51 AM

नई दिल्‍ली। भारतीय सेना की पश्चिमी कमांड के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल संजीव चचरा ने कहा है कि अंग दान को बढ़ावा देने के लिए सशक्त और दृश्य अभियान समय की आवश्‍यकता है, भारत में अंग दान की तुलना अगर पश्चिमी देशों से की जाए तो यह संख्‍या अभी भी काफी कम है, प्रतिवर्ष अंग के इंतजार में कई लोगों की मृत्‍यु हो जाती है, अंग दान जीवन बचाता है।
लेफ्टिनेंट जनरल संजीव चचरा ने नई दिल्‍ली में आर्मी अस्‍पताल में जागरूकता सह बधाई कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि देश में जागरूकता की कमी कम अंग दान का मुख्‍य कारण है। उन्‍होंने कहा कि समाज में अंग दान को बढ़ावा देने के लिए सशक्त और दृ‍श्‍य अभियान समय की आवश्‍यकता है। इस जागरूकता कार्यक्रम में बड़ी संख्‍या में सैन्‍य बलों और उनके परिवार वाले मौजूद थे। लेफ्टिनेंट जनरल संजीव चचरा और उनकी पत्‍नी अंशुल चचरा ने अपने-अपने अंग दान के प्रति प्रतिज्ञा कर समाज के लिए एक नया उदाहरण प्रस्‍तुत किया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]