स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 20 April 2013 10:00:25 AM
देहरादून। उत्तराखंड के राज्यपाल डॉ अज़ीज़ कुरैशी ने गोर्खाली सुधार सभा के प्लैटिनम जुबली समारोह में महावीर चक्र, कीर्ति चक्र, युद्ध सेवा मेडल वीर चक्र प्राप्त वीर सैनिकों और शहीद सैनिकों के परिजनों तथा खेल के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले कई विशिष्ट व्याक्तियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि वे इन वीर सपूतों को सम्मानित नहीं कर रहे, बल्कि इनके बीच आकर स्वयं को गौरवांवित महसूस कर रहे हैं, क्योंकि देश की आन-बान तथा सीमाओं की सुरक्षा में गोर्खाली समाज के सैनिकों, वीर नागरिकों ने अपने खून-पसीने तथा जीवन का बलिदान करके इतिहास के पन्नों पर राष्ट्र के लिए नई कहानियां लिखी हैं।
राज्यपाल ने गौर्खाली समाज के उत्थान व कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहने का आश्वासन देते हुए संस्था को राज्यपाल विवेकाधीन कोष से एक लाख रूपए की सहायता भी दी है। राज्यपाल ने एक स्मारिका का भी विमोचन किया, जिसमें 1938 में स्थापित संस्था की अद्यतन गतिविधियों का उल्लेख किया गया है। गढ़ी कैंट में स्थित संस्था के भवन में आयोजित समारोह में टिहरी की सांसद माला राजलक्ष्मी शाह, विधायक गणेश जोशी, संस्था के अध्यक्ष भगवान सिंह क्षेत्री, संरक्षक सारिका प्रधान सहित अनेक महानुभाव एवं भारी संख्या में गोर्खाली समाज के प्रतिनिधि मौजूद थे।