स्वतंत्र आवाज़
word map

सितारगंज में डीएस ग्रुप का डेयरी, फूड में निवेश

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 22 April 2013 08:33:55 AM

vijay bahuguna

देहरादून। धर्मपाल सतपाल ग्रुप का कहना है कि वह उत्तराखंड में डेयरी, फूड व पैकेजिंग के क्षेत्र में 400 करोड़ रूपए का निवेश करने जा रहा है। सिडकुल फेज-2 के अंतर्गत सितारगंज में कंपनी अपनी इकाई स्थापित करेगी। इस संबंध में शनिवार को सचिवालय में एमओयू पर हस्ताक्षर भी किए गए। डीएस ग्रुप की ओर से निदेशक अतुल जैन व राज्य सरकार की ओर से सिडकुल के एमडी राकेश शर्मा ने मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर किए। अरनेस्ट मनी व प्रोसेसिंग चार्जेज के रूप में 1 करोड़ रूपए का चेक भी सौंपा गया।
मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा कि राज्य सरकार ने सिंगल विंडो सिस्टम के प्रभावी क्रियांवयन व उद्योग मित्र की नीति अपनाई है, उससे राज्य में निवेश की बहार आई है, कई अन्य उद्योग समूहों के निवेश प्रस्ताव भी पाईप लाईन में हैं, आर्थिक विकास व रोज़गार औद्योगिक निवेश पर निर्भर करता है, राज्य के हितों को सुरक्षित रखते हुए निजी निवेश को प्रोत्साहित किया जा रहा है, इसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं, कोका कोला जैसी अंतर्राष्ट्रीय कंपनी भी यहां उपक्रम स्थापित कर रही हैं, उत्तराखंड में कृषि, बागवानी व डेयरी की काफी संभावनाएं हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि डीएस ग्रुप के डेयरी व मसाला उपक्रम से स्थानीय उत्पादक लाभांवित होंगे, राज्य सरकार सुनिश्चित करेगी कि यहां स्थापित होने वाली इकाईयों में स्थानीय युवाओं को रोज़गार में प्राथमिकता मिले।
प्रमुख सचिव उद्योग व एमडी सिडकुल राकेश शर्मा ने बताया कि कंपनी सितारगंज में सिडकुल फेज-2 के तहत डेयरी, फूड व पैकेजिंग के क्षेत्र में 400 करोड़ रूपए का निवेश कर रही है, इससे लगभग 1 हजार लोगों को रोज़गार मिलेगा, कंपनी स्थानीय डेयरी उत्पादकों के उत्पादों को भी क्रय करेगी, कंपनी को 200 एकड़ जमीन सरकार की औद्योगिक नीति के अनुसार 54 लाख रूपए प्रति एकड़ की दर से दी गई है, आवश्यकता होने पर दूसरे चरण में 70 एकड़ जमीन और उपलब्ध करवाई जा सकती है।
डीएस ग्रुप के निदेशक राजेश कुमार ने बताया कि फिलहाल वर्तमान में 400 करोड़ रूपए का निवेश किया जा रहा है, आगे जाकर यह निवेश एक हजार करोड़ रूपए तक हो सकता है, उत्तर पूर्व राज्यों, जम्मू कश्मीर, नोएडा सहित अनेक स्थानों पर ग्रुप की अनेक इकाईयां संचालित हैं, राजस्थान के रींगस में एक डेयरी यूनिट पहले से ही चल रही है, उत्तराखंड में भी पर्यटन के क्षेत्र में कंपनी पहले से कार्य कर रही है, यहां उद्योगों के प्रति वातावरण मैत्रीपूर्ण है, जिससे प्रेरित होकर ग्रुप यहां निवेश करने जा रहा है। यहां काऊ ब्रीडिंग फार्म भी स्थापित किया जाएगा, इसमें डेनमार्क व इजरायल की कंपनियों से तकनीकी सहयोग लिया जाएगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]