स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 25 April 2013 01:38:13 AM
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जानी-मानी गायिका शमशाद बेगम के निधन पर शोक प्रकट किया है। अपने शोक संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा है कि शमशाद बेगम तीन दशकों से अधिक समय से देश के सबसे प्रसिद्ध गायकों में से एक रहीं तथा अपनी मोहक आवाज़ एवं अनोखी स्वर संगति से संगीत प्रेमियों का दिल जीता। वे असाधारण प्रतिभा और क्षमताओं वाली कलाकार थीं। उन्होंने 1947 में आकाशवाणी से गायिका के रूप में करियर शुरू किया। गायिका के रूप में लंबे सफर के दौरान उनके गाए गीत संगीत प्रेमियों को सम्मोहित करते रहेंगे। प्रधानमंत्री ने शमशाद बेगम के पारिवारिक सदस्यों और उनके असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदना प्रकट की है।