स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 26 April 2013 04:31:30 AM
अबूधाबी। भारत और संयुक्त अरब अमीरात ने अबूधाबी में दो दिवसीय द्विपक्षीय बातचीत के बाद एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। अमीरात प्रति सप्ताह 40 हजार अतिरिक्त सीटें आवंटित करने और गोवा, पुणे, अमृतसर और लखनऊ को अतिरिक्त केंद्र बनाने तथा हर केंद्र से सीटें प्रति सप्ताह उड़ानों और तीसरे देश/घरेलू कोड में भागीदारी का आग्रह किया था। भारत ने अपने समग्र आर्थिक हित और विदेशी निवेश आकर्षित करने की उदारीकरण नीति को ध्यान में रखकर बातचीत की। वर्तमान बातचीत के बाद दोनों पक्ष अतिरिक्त सीटें और अन्य सुविधाएं बढ़ाने पर सहमत हो गए हैं। इससे दोनों देशों की विमान सेवाओं को भविष्य के प्रचालन का नियोजन करने में मदद मिलेगी।