स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 09 May 2013 07:50:11 AM
मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र के गम्म्नपुरा गांव में 4 दलितों की अपहरण और निमर्म हत्या का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष डॉ पीएल पुनिया ने स्थलीय निरीक्षण किया। हत्या में मारे गए तीन युवक एक ही परिवार के हैं। इन सभी का 30 अप्रैल को उन्हीं के गांव से अपहरण हुआ था, जिसकी सूचना पुलिस को अगले ही दिन दे दी गई थी। मंडल कोआर्डिनेटर सतीश प्रेमी की जानकारी के आधार पर आयोग के अध्यक्ष डॉ पीएल पुनिया ने पहले एक जांच टीम 6 मई को मुरादाबाद भेजी, जिसके निर्देश पर पुलिस ने नामी बदमाश अनीस उर्फ बैल को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर अपहृत चारों युवकों की लाशें 7 मई को बरामद कर ली गईं। पाया गया कि इनका गला दबाकर हत्या करने के बाद शव खेत में ही दफन कर दिया गया था।
पीएल पुनिया स्वयं 8 मई को स्थलीय निरीक्षण एवं अंतिम संस्कार में शमिल होने के लिए मुरादाबाद पहुंचे। पुनिया ने राज्य सरकार से पीड़ित परिवार को ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहायता तथा मुख्यमंत्री सहायता कोष से प्रत्येक मृतक आश्रित के परिवार को 10-10 लाख रूपए देने की मांग की। जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवार को पीओए एक्ट के अंतर्गत 5-5 लाख रूपए की आर्थिक सहायता, किसान बीमा योजना से 5-5 लाख, राष्ट्रीय पारिवारिक सहायता योजना से 20-20 हजार रूपए, जमीन का पट्टा तथा कच्चे मकान धारी को इंदिरा आवास जारी किये जाने का आश्वासन दिया। इस प्रकार की घटना भविष्य में ना घटित हो इसके लिए पुनिया ने जिला प्रशासन को सतर्क रहने तथा सूचना प्राप्त होते ही त्वरित कार्रवाई करने की हिदायत दी और अंतिम संस्कार में शामिल हुए। पीएल पुनिया ने 3 जून 13 को इस केस की सुनवाई की तिथी तय की है, जिसमें जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक को प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के साथ उपस्थित होकर की गई कार्रवाई से आयोग को अवगत कराना है।