स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 16 May 2013 08:14:39 AM
वाशिंगटन। भारत और अमरीका ज्ञान क्षेत्र में आपसी सहयोग को और बढ़ाएंगे। यह घोषणा गुरूवार को मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ पल्लम राजू ने वाशिंगटन में भारत-अमरीका शैक्षिक सहयोग के क्षेत्र में सहयोग पर आयोजित गोलमेज विचार-विमर्श के दौरान की। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे डॉ राजू ने कहा कि सिंह-ओबामा ज्ञान पहल के अंतर्गत आठ और पुरस्कारों को अंतिम रूप दिया गया है और इसकी घोषणा नई दिल्ली में अगले माह आयोजित होने वाले भारत-अमरीका रणनीतिक वार्ता के दौरान संयुक्त रूप से की जाएगी। इस प्रकार के आठ पुरस्कारों की घोषणा पिछले वर्ष की गई थी। उन्होंने कहा कि युवा शिक्षकों की योग्यता वृद्धि के लिए उन्हें अमरीका के सर्वोत्तम संस्थानों में भेजने का प्रस्ताव है।
राजू ने अमरीका से समुदाय कालेजों को भारत में कौशल निर्माण में सहयोग करने के लिए भी कहा। इस गोलमेज सम्मेलन में अमरीका की उप विदेश मंत्री तारा सोननसाइन, वरिष्ठ शिक्षाविदों, उद्योग भागीदारों और समुदाय कालेज के प्राध्यापकों ने भाग लिया। अमरीका में भारत की राजदूत निरूपमा राव ने भी सम्मेलन को संबोधित किया। डॉ राजू ने इस दौरान अमरीका के शिक्षा मंत्री अरनी डंकन से भी मुलाकात की और विद्यालय शिक्षा में सुधार, शिक्षा विशारद, विद्यालयों का मूल्यांकन और विद्यालय शिक्षा में समुदाय भागीदारी से जुड़े मुद़्दों पर विचार विमर्श किया।