स्वतंत्र आवाज़
word map

आईओसी ने आईओए से प्रतिबंध हटाया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 16 May 2013 08:16:30 AM

Jitendra Singh

लुसाने, स्विट्जरलैंड। केंद्रीय युवा मामले और खेल राज्‍य मंत्री जितेंद्र सिंह ने मीडिया को जारी बयान में कहा है कि अंतरराष्‍ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के साथ 15 मई 2013 को हुई बैठक के बाद आईओसी ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) से प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है, उम्‍मीद है कि भारतीय खिलाड़ी जल्‍द ही ओलंपिक खेलों में भाग ले सकेंगे। आईओसी और राष्‍ट्रीय खेल संघों (एनएसएफ) के प्रतिनिधिमंडलों के परामर्श के साथ प्रारूप को अंतिम रूप दिया गया है। आईओसी के साथ बैठक में सुशासन, पारदर्शिता और जवाबदेही के सिद्धांतों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई। यह बैठक लुसाने स्विट्जरलैंड में हुई।
बैठक में भारत सरकार के शिष्‍टमंडल ने फिर कहा कि सरकार राष्‍ट्रीय खेल संघों की स्‍वायत्‍ता का सम्‍मान करती है, हालांकि एनएसएफ के बजट का 40 से 90 प्रतिशत सरकार वहन करती है और यह लोगों का धन है, इसलिए सरकार को यह सुनिश्चित करने की ज़रूरत है कि लोगों का पैसा सही से खर्च हो और इसके लिए जवाबदेही हो। बैठक में इस पर भी सहमति बनी कि आईओसी, भारत सरकार के साथ प्रस्‍तावित खेल विधेयक बनाने में मिलकर काम करेगी। ओलंपिक में कुश्‍ती को बनाए रखने संबंधी मुद्दे पर भी चर्चा हुई। आईओसी ने आश्‍वासन दिया कि वह अपने पहले के निर्णय पर विचार करेगी और उसकी दोबारा समीक्षा करेगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]