स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 03 June 2013 11:06:59 AM
नई दिल्ली। भारतीय दूर-संचार प्राधिकरण (टीआरएआई) ने आज यहां केबल टीवी सेवाओं में एकाधिकार/बाजार प्रभुत्व पर परामर्श पेपर जारी किया है। सही प्रतिस्पर्धा, सेवा की गुणवत्ता में सुधार, निष्पक्षता को सुनिश्चित करने के लिए व मल्टी सिस्टम ऑपरेटरों (एमएसओ) लोकल केबल ऑपरेटरों (एलसीओ) के एकाधिकार, हितों के संचयन को रोकने एवं उन पर प्रतिबंध लगाने के लिए एमआईबी ने टीआरएआई से सिफारिशें मांगी हैं।
देश में केबल टीवी सेवाएं एमएसओ एवं एलसीओ द्वारा मुहैया की जाती हैं। कुछ राज्यों में यह महसूस किया गया है कि अधिकांश केबल टीवी नेटवर्क का नियंत्रण अकेले एवं एकाधिकार तरीके से इन राज्यों में केबल टीवी सेवाओं के वितरण में किया जाता है। इस प्रकार का एकाधिकार/बाजार प्रभुत्व उपभोक्ताओं के हित में नहीं है। इसका प्रभाव प्रतिस्पर्धा, कीमत, सेवा की गुणवत्ता एवं केबल टीवी क्षेत्र की समृद्धि पर भी पड़ता है।
तदनुसार, केबल टीवी सेवाओं में एकाधिकार, बाजार प्रभुत्व से संबंधित मुद्दों पर परामर्श पेपर तैयार किया गया है तथा हित-धारकों से उनकी टीका-टिप्पणी मांगी गई है। परामर्श पेपर का पूरा मूलपाठ टीआरएआई की वेबसाइट trai.gov.in पर दर्शाया गया है। हित-धारकों की लिखित टीका-टिप्पणी 24 जून, 2013 तक आमंत्रित किए हैं तथा इसके प्रतिकूल कोई टीका-टिप्पणी देनी हो तो उसे 1 जुलाई, 2013 तक दिया जा सकता है।