स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 04 June 2013 09:56:43 AM
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत गाजियाबाद व गौतमबुद्धनगर जनपद के कुल 8074 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क लैपटॉप वितरित किए, इनमें गाजियाबाद जनपद के कुल 5598 तथा गौतमबुद्धनगर के 2476 छात्र शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की 3750 करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया। इन परियोजनाओं में हिंडन नदी पर तीसरे पुल का लोकार्पण, एनएच-58 पर मोदीनगर में सड़कों का चौड़ीकरण, तीन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स का लोकार्पण तथा उत्तर प्रदेश गेट से राजनगर एक्सटेंशन तक एलिवेटेड रोड, एनएच-24 से एनएच-58 तक नई लिंक रोड तथा 5000 एलआईजी एवं ईडब्ल्यूएस भवनों के निर्माण कार्य का शिलान्यास शामिल है।
मुख्यमंत्री ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को इन समस्त योजनाओं को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बागपत व पानीपत के बीच यमुना नदी पर उत्तर प्रदेश व हरियाणा को जोड़ने हेतु पुल का निर्माण किया जाएगा, जिसमें दोनों राज्य 50-50 प्रतिशत व्यय वहन करेंगे। मुख्यमंत्री ने गाजियाबाद के कमला नेहरू नगर ग्राउंड में आयोजित निःशुल्क लैपटॉप वितरण समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि निःशुल्क लैपटॉप वितरण योजना के क्रियान्वयन से गांव एवं शहर के बच्चों के बीच संसाधनों के असमान वितरण के कारण पैदा हुई दूरी कम होगी और गांव में रहने वाले बच्चे भी तकनीकी ज्ञान से लाभांवित होंगे। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों को लैपटॉप प्रदान किया जा रहा है, प्रतिस्पर्धा के इस युग में कहीं न कहीं यह उनकी मदद करेगा और उनके जीवन में नई रोशनी लाएगा, उनके ज्ञान और कुशलता का स्तर बढ़ेगा।
मुख्यमंत्री ने जनपद के लोनी कस्बे का परीक्षण कराकर तहसील बनाए जाने, खोडा का परिसीमन कराकर उसे नगरपालिका बनाने तथा लोनी में 2 व खोडा में एक अतिरिक्त थाना बनाए जाने की घोषणा की। इस अवसर पर श्वेता प्रियदर्शनी को राष्ट्रीय स्तर पर शतरंज खेल में प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए मुख्यमंत्री ने लैपटॉप भेंट कर सम्मानित किया। प्रदेश के नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खां, सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव, कारागार मंत्री राजेंद्र चौधरी, माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री विजय बहादुर पाल, नगर विकास राज्यमंत्री चितरंजन स्वरूप, कार्यक्रम कार्यांवयन राज्यमंत्री रामसकल गूजर, गाजियाबाद के महापौर तेलूराम कंबौज, जनप्रतिनिधि तथा पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।