स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 05 June 2013 11:12:16 AM
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कर्नाटक राज्य में धारवाड़ और गुलबर्गा जिलों में कर्नाटक उच्च न्यायालय की स्थायी खंडपीठों की स्थापना का अनुमोदन कर दिया है। इससे धारवाड़ और गुलबर्गा इलाकों के लोगों को न्याय मिलने में और ज्यादा आसानी होगी। इन न्यायालयों के खुल जाने से मुकदमों को जल्दी निपटाने में मदद मिलेगी और हाई कोर्ट में लंबित मामलों की संख्या में कमी आएगी। राज्य सरकार ने इन खंडपीठों के लिए जरूरी मूल सुविधाएं पहले ही सृजित कर दी हैं। फिलहाल न्यायाधीश सर्किट बेंचों में बैठते हैं और लोगों की सुविधा के लिए धारवाड़ और गुलबर्गा के सर्किट बेंचों को स्थायी कर दिया गया है।